Samsung Galaxy J6 Prime को मिला FCC सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च

By GizBot Bureau
|

सैमसंग जानी-मानी कंपनियोंं में एक है। इस साल मई में सैमसंग ने भारत में कई मध्य श्रेणी के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी जे 8, गैलेक्सी जे 6, गैलेक्सी ए 6 और गैलेक्सी ए 6 + कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में उतारे हैं। अब ऐसा लगता है कि कंपनी गैलेक्सी जे सीरिज में एक और नया डिवाइस लाने की तैयारी कर रहा है।

 
Samsung Galaxy J6 Prime को मिला FCC सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च

सैमोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने गैलेक्सी जे 6 प्राइम स्मार्टफोन को बनाना शुरू कर दिया है। यूएसबी ने स्मार्टफोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन भी दे दिया है। पिछले हफ्ते, ऑफिशियल सैमसंग वियतनाम वेबसाइट पर इस डिवाइस को देखा गया है। साथ ही यह भी बताया गया कि फोन को लॉन्च करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कराया जाएगा।

 

सैमसंग गैलेक्सी जे 6 प्राइम एफसीसी लिस्टिंग

सामने आई रिपोर्ट में पता चला है कि मॉडल नंबर एसएम-जे 610 एफ ले जाने वाले गैलेक्सी जे 6 प्राइम को अपना एफसीसी सर्टिफिकेशन मिल चुका है। बता दें, एफसीसी लिस्ट ने आने वाले स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि की है, लेकिन इसके किसी भी संभावित विनिर्देशों के बारें में कुछ भी नहीं बताया है। मौजूदा रिपोर्टों की माने तो यह प्राइम वेरियंट मौजूदा गैलेक्सी जे 6 स्मार्टफोन के लिए एक अगली कड़ी माना जा रहा है।

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

सामने आई एफसीसी लिस्टिंग में गैलेक्सी जे 6 प्राइम स्मार्टफोन के बारें में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। जिससे पता लगाया जा सके कि फोन में क्या नया शामिल हो सकता है। हालांकि स्मार्टफोन के बारें में अनुमान लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि गैलेक्सी जे 6 प्राइम डिवाइस 18:9 एचडी + डिस्प्ले के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 450 एसओसी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि फोन में डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। वहीं बॉक्स के बाहर एंड्रायड 8.1 ओरेओ पर चलेगा।

इंडिया में गैलेक्सी जे 6 प्राइम का एक्सपेक्टेड प्राइस

शुरूआत में गैलेक्सी जे 6 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 13,909 रुपये थी। वहीं 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 16,490 रुपये तय की गई थी। जिसके बाद डिवाइस को कीमत में कटौती की गई और इसे 12,909 रुपये और 14,909 रुपये कर दिया गया। हम उम्मीद कर सकते हैं कि गैलेक्सी जे 6 प्राइम स्मार्टफोन को कुछ महीनों में ही बाजार में उताया जाएगा। इससे पहले स्मार्टफोन की जानकारी को साझा करने का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि गैलेक्सी जे 6 प्राइम स्मार्टफोन की कीमत को गैलेक्सी जे 6 के आसपास ही रखा जाएगा। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगी कि चीनी निर्माताओं से अपेक्षाकृत कम कीमत पर ही कई स्नैपड्रैगन 450 एसओसी स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है।

हाल ही हुए GalaxyJ6 और GalaxyJ8 स्मार्टफोन लॉन्च

सैमसंग के गैलेक्सी जे 6 स्मार्टफोन की बात की जाए तो Galaxy J6 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है।फोन प्लास्टिक यूनीबॉडी और 18.5:9 सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं। वहीं GalaxyJ8 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि गैलेक्सी जे 6 में आपको सिर्फ एक सेंसर मिलेगा। बता दें दोनों ही स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर है और ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आता हैं जो ऑब्जेक्ट और सीन डिटेक्शन में मदद करता है। गैलेक्सी जे 6 पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिजाइन वाले इस हैंडसेट में कंपनी ने एक्सीनॉस 7 सीरीज़ के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। GalaxyJ8 में सिर्फ एक वेरिएंट दिया गया जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। हालांकि यूजर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
According to Samobile's report, the Samsung company has started making the Galaxy J6 Prime smartphone. USB has also given the FCC certification to the smartphone. Last week, this device has been seen on the Official Samsung Vietnam website. It was also informed that the phone will not be too much waiting to be launched.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X