Samsung galaxy J7 core लॉन्च, फोन में है 13मेगापिक्सल कैमरा

By Agrahi
|

सैमसंग ने हाल ही में भातीय मार्केट में अपना स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 (2017) स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब कंपनी ने गैलेक्सी जे7 का लाइट वर्जन गैलेक्सी जे7 कोर लॉन्च किया है. इस फोन को कंपनी ने फिलीपींस में PHP 9,990 में पेश किया है, जबकि भारत में यह करीब 12,600 रुपए का होगा.

Airtel के नए स्टोर से iPhone 7 घर ले जाएं केवल 7777 रुपए मेंAirtel के नए स्टोर से iPhone 7 घर ले जाएं केवल 7777 रुपए में

Samsung galaxy J7 core लॉन्च, फोन में है 13मेगापिक्सल कैमरा

गैलेक्सी जे7 कोर को आप ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं. यह देश के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा. गैलेक्सी जे7 कोर में 5.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका रेसोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है. यह फोन 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, यह फोन 2जीबी की रैम के साथ आएगा.

सैमसंग का यह नया बजट स्मार्टफोन 16जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकता है. यह फोन एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, इस फोन में 3000mah बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि यह 11 घंटों का इंटरनेट यूज़, 17 घंटों से अधिक का वीडियो प्लेबैक और 21 घंटों तक का टॉकटाइम देगी.

हुवावे के बेस्ट स्मार्टफोन Mate 10 और Mate 10 pro हुए लॉन्चहुवावे के बेस्ट स्मार्टफोन Mate 10 और Mate 10 pro हुए लॉन्च

फोन में फोटोग्राफी के लिए 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो कि F1.9 और ऑटोफोकस के साथ आएगा, जबकि इसका सेल्फी कैमरा 5मेगापिक्सल का है, इसका अपर्चर f/2.2 है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ, WiFi, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी port.

सैमसंग ने गैलेक्सी जे7 कोर के साथ गैलेक्सी जे7 + भी लॉन्च किया है. इस फोन में 5.5 इंच का FHD AMOLED पैनल है. इस फोन में ऑक्टा कोर, 2.39GHz और 1.69GHz चिपसेट है. फोन में 4जीबी की रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है. यह फोन भी 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और 13मेगापिक्सल का डूअल रियर कैमरा है. फोन की कीमत PHP 19,990 यानी करीब 25,263 रुपए है. यह फोन ब्लैक और गोल्ड या पिंक कलर में उपलब्ध होगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung galaxy J7 core launched with 13MP camera. It's another budget range smartphone from samsung. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X