3GB रैम वाले Samsung Galaxy J7 Pro पर परमानेंट प्राइस कट

|

अगर आप अपने लिए बजट में स्मार्टफोन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। सैमसंग इंडिया ने अपने दो मिड बजट स्मार्टफोन Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max पर परमानेंट प्राइस कट दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो पर 2000 रुपए और सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स पर 3000 रुपए प्राइस कट हुआ है।

 

यानी इन मिड बजट स्मार्टफोन को आप और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को पिछले साल जून में लॉन्च किया था। इस प्राइस कट की जानकारी मुंबई बेस्ड कंपनी महेश टेलीकॉम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर दी है।

 
3GB रैम वाले Samsung Galaxy J7 Pro पर परमानेंट प्राइस कट

पिछले साल जून में लॉन्च के समय सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की कीमत 20,900 रुपए और गैलेक्सी जे7 मैक्स की कीमत 17,900 रु रखी गई थी। प्राइस कट के बाद सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की 18,900 रुपए और गैलेक्सी जे7 मैक्स को 14,900 रुपए में खरीद सकते हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और सैमसंग शॉप पर गैलेक्सी जे7 प्रो 19,900 रुपए और गैलेक्सी जे7 मैक्स 16,900 रुपए में लिस्ट है। उम्मीद है कि ये ऑनलाइन सेलर अगले हफ्ते तक नई कीमत के साथ ये फोन पेश करें।

लॉन्च के बाद से ही गैलेक्सी जे7 प्रो अपने दमदार फीचर्स की वजह से मार्केट में काफी पॉपुलर हुआ था, लेकिन गैलेक्सी जे7 मैक्स को ओवर प्राइस कहा गया था। अब इस प्राइस कट के बाद दोनों स्मार्टफोन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। दोनों फोन की हाईलाइट्स की बात करें, तो ये Samsung Pay सपोर्ट के साथ आते हैं।

WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

महेश टेलीकॉम ने इससे पहले ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो पर पेटीएम के जरिए 2000 रुपए कैशबैक ऑफर मिल रहा है, हालांकि ये ऑफर सिर्फ ऑफलाइन खऱीदारी पर ही उपलब्ध है। आइए अब जानते हैं Samsung Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो के फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन-

3GB रैम वाले Samsung Galaxy J7 Pro पर परमानेंट प्राइस कट

गैलेक्सी जे7 प्रो में 5.5 इंच की फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 7870 एसओसी दिया गया है। फोन में 3जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज है, फोन में मिस्रएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोन में डूअल सिम सपोर्ट है। कैमरा व अन्य सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो में 13एमपी का रियर कमेरा है। इसमें 13एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो कि फ़्लैश के साथ आता है। यह स्मार्टफोन IP54 सर्टिफाइड है। इस फोन में 3600mAh की बैटरी है और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी इस फोन में है।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स के फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन-

3GB रैम वाले Samsung Galaxy J7 Pro पर परमानेंट प्राइस कट

सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है। इस फोन इस फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो पी20 प्रोसेसर है। इसमें 4जीबी की रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स में 13मेगापिक्सल रियर कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा भी 13मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरा मोड्यूल फ़्लैश भी सपोर्ट करते हैं। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, डूअल सिम सपोर्ट आदि है। इस फोन में 4जी VoLTE सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन की बैटरी 3000mAh की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung India has slashed the prices of its two mid-range devices- the Galaxy J7 Pro and the Galaxy J7 Max. The new price of the J7 Pro is Rs 18,900, while the J7 Max will now retail for Rs 14,900.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X