Samsung Galaxy M30 आज शाम को होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा से लैस

|

सैमसंग कंपनी अपनी सीरीज को बढ़ाने का काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी गैलेक्सी M सीरीज के लिए दो नए स्मार्टफोन को पेश किया है। जिसमें Galaxy M20 और Galaxy M10 शामिल हैं। हालांकि काफी समय से खबर आ रही थी कि सैमसंग अपनी M सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी आज ही अपनी M सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन Galaxy M30 को भारत में लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन को आज शाम 6PM बजे लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy M30 आज शाम को होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा से लैस

अफवाहों से पता चलता है कि कंपनी अपने Galaxy M30 को 6.38-inch की Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी हालांकि कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए किसी इवेंट का आयोजन नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन को भी पहले दो स्मार्टफोन की तरह अमेजन, यूट्यूब और सैमसंग की खुद की वेबसाइट में लाइव लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy M30 स्मार्टफोन कीमत

पहले लॉन्च हुए दो स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने अपने M20 को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई थी। वहीं, इसके 4जीबी रैम वेरिएंट और 64जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। कंपनी ने M10 को 7,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। जिसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी स्टोरेज पाई जा सकती है। वहीं 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये है। खबरों से पता चलता है कि कंपनी अपने Galaxy M30 स्मार्टफोन को भारत में 15,000 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Galaxy M30 फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन को Exynos 7904 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं कैमरा के लिए फोन के बैक में 13MP+5MP+5MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Galaxy M30 में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company will launch its M Series third smartphone Galaxy M30 in India today. The smartphone will be launched at 6PM in the evening today. The company will launch its Galaxy M30 with a 6.38-inch Super AMOLED Infinity-U display. In addition, the Triple Rear camera setup in the smartphone will be given with ultra wide angle lenses.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X