Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन

|

साउथ कोरियाई कंपनी Samsung ने इस साल अपने Galaxy M सीरीज की शुरुआत की है। अपनी इस सीरीज के अंदर कंपनी ने Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हालांकि अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी इस सीरीज के अंदर एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy M40 के नाम से पेश करेगी।

Samsung Galaxy M40 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन

बता दें, कुछ समय पहले बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench में इस स्मार्टफोन की झलक दिखाई है, जिससे स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारें में अंदाजा लगाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो IANS को अपने एक इंडस्ट्री सोर्स के जरिए बताया है कि Galaxy M40 को 25,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M40 स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M40 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट होल-पंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। बता देंं, कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में Exynos प्रोसेसर के बजाए Qualcomm Snapdragon 675 SoC प्रोसेसर को पेश कर सकती है। साथ ही फोन में 6GB की रैम दी जा सकती है।

बता दें कि यह कंपनी का एकमात्र मॉडल नहीं है, जो Snapdragon 675 SoC के साथ आएगा। इससे पहले कंपनी हाल में Galaxy A60 और Galaxy A70 को भी इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro आज रात होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव लॉन्च इवेंटयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro आज रात होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव लॉन्च इवेंट

हालांकि स्मार्टफोन में कैसा कैमरा पेश किया जाएगा, इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पहले आई कुछ अन्य रिपोर्ट की मानें तो Galaxy M40 स्मार्टफोन बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। वहीं, Galaxy M40 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। देखना है कि कंपनी इस स्मार्टफोन में किन फीचर्स को पेश करती है और फोन का कैमरा पहले लॉन्च किए गए स्मार्टफोन से कितना अलग होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung is about to launch another smartphone within its M Series. The company will present this smartphone as Samsung Galaxy M40. Let's say, some time back, this smartphone has been reflected in the benchmarking website Geekbench, which can be judged about the specification and price of the smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X