इंडिया में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, कीमत 67,900 रुपए

By Neha
|

लंबे इंतजार के बाद सैमसंग ने फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट 8 इंडिया में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत 67,900 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस फोन में खास फीचर्स के साथ पेश किया है। ये फोन सैमसंग का पहला ऐसा फोन है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज में S Pen स्टायलस और इनफिनीटी डिस्प्ले दी गई है। आगे जानिए फोन के बाकी फीचर्स...

 
इंडिया में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, कीमत 67,900 रुपए

डिस्प्ले और डिजाइन -

डिस्प्ले और डिजाइन -

जैसा कि हम बता चुके हैं कंपनी के लिए ये फोन काफी खास है और इसीलिए कंपनी ने फोन में कई फ्लैगशिप फीचर्स पेश किए हैं। इस फैबलेट में 6।3 इंच का Quad HD+ Super AMOLED(2960x1440 पिक्सल) (521ppi) इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। अगर डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के साथ कर्व एज दिया है।

100% बुक होगा तत्काल टिकट, बुकिंग के पहले करें ये काम100% बुक होगा तत्काल टिकट, बुकिंग के पहले करें ये काम

कैमरा-
 

कैमरा-

फोन के रियर में डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फ्लैगशिप डिवाइस पहला है, जिसमें ड्युल कैमरा सेटअप है। इनमें एक लेंस वाइड एंगल है जो f/1।7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरे कैमरे के तौर पर टेलीफोटो लेंस लगाया गया है है, ये f/2।4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ही है। इस कैमरे से 10X तक डिजिटल जूम हासिल किया जा सकता है। इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये f/1।7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। इसके रियर कैमरे में बोके इफेक्ट यानी बैक्ग्राउंड ब्लर का फीचर दिया गया है। मतलब अगर आप फोटो क्लिक करते हैं लेकिन उसका बैकग्राउंड नहीं चाहते हैं, तो आप उसे ब्लर कर सकते हैं।

Spen और बिक्सबी-

Spen और बिक्सबी-

बिक्सबी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐसिस्टेंट है और कंपनी ने इसके लिए खास बटन दिया है। इसे क्लिक करके बिक्सबी ऐक्टिवेट कर सकते हैं। बिक्सबी में गुडनाइट मोड जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें लैटेस्ट VR गेयर और DeX वर्कस्टेशन का भी सपोर्ट दिया गया है। डेक्स डॉक को यूज करके इसे कंप्यूटर में तब्दील किया जा सकता है। कंपनी के इस फोन में एस पेन भी है और उसकी डिजाइ में काफी बदलाव किए गए हैं।

अब ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचाएगा डिजिटल लॉकर !अब ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचाएगा डिजिटल लॉकर !

एसपेन के जरिए फोन के स्लीप मोड में आप लिख सकते हैं, टू डू लिस्ट क्रिएट कर सकते हैं। इसमें सिंपल नोट्स के अलावा लाइव मैसेज भी सेंड किया जा सकता है। ये वास्तव में आपकी राइटिंग और ड्रॉइंग की GIF फाइल होती है। दोनों फोन और stylus IP68 वाटरप्रूफ है।

फोन से कैसे पता करें इरमा तूफान कब आने वाला है ?फोन से कैसे पता करें इरमा तूफान कब आने वाला है ?

प्रोसेसर और रैम-

प्रोसेसर और रैम-

सैमसंग के इस फ्लैगशिप डिवाइस में 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। ये 64GB/128GB/256GB के तीन स्टोरेज में पेश किया गया है, जो एरिया के हिसाब से अलग-अलग स्टोरेज में सेल किए जाएंगे। ये स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम सपोर्ट वाला है, यानी इसमें एक नैनो सिम या एक माइक्रोएसडी कार्ड (256GB तक) लगाया जा सकता है या दोनों नैनो सिम ही लगाए जा सकते हैं। Galaxy Note8 एंड्रायड 7।1।1 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी-

बैटरी और कनेक्टिविटी-

इसमें 3,300mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन की बैटरी को 8-प्वाइंट बैटरी सेफ्टी चेक से गुजारा गया है। इसके साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जिंग और USB-C से फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy Note8 में Wi-Fi 802।11 a/b/g/n/ac (2।4/5GHz), VHT80 MU-MIMO, 1024QAM,Bluetooth v 5।0, ANT+, USB Type-C और NFC सपोर्ट मौजूद है।

Google Drive का डेस्कटॉप वर्जन जल्द होगा बंद !Google Drive का डेस्कटॉप वर्जन जल्द होगा बंद !

सिक्योरिटी फीचर्स-

सिक्योरिटी फीचर्स-

स्मार्टफोन में दिए गए सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें पैटर्न पिन, पासवर्ड के अलावा बायोमैट्रिक लॉक- जैसे आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेशियल रिक्गनिशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

कीमत और ऑफर्स-

कीमत और ऑफर्स-

इंडियन मार्केट में इस फोन की कीमत 67,900 रुपए रखी गई है। बता दें कि इस फोन की सेल के दौरान कस्टमर्स को ऑफर्स भी दिए जाएंगे। जो ग्राहक इसे HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदेंगे उन्हें 4,000 रुपये का स्पेशल कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहकों को 448GB तक जियो का एक्सट्रा डेटा भी दिया जाएगा। 

स्टीव जॉब्स के थियेटर में लॉन्च हो रहा है iPhoneX, देखें इसकी इनसाइड पिक्चर्सस्टीव जॉब्स के थियेटर में लॉन्च हो रहा है iPhoneX, देखें इसकी इनसाइड पिक्चर्स

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy Note 8 launched in India. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X