Samsung Galaxy On6 से 2 जुलाई को उठेगा पर्दा, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

|

सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी दावेदारी बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy On6 जुलाई के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च होने जा रहा है। हालांकि अभी फोन का लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये फोन 2 जुलाई तक ये फोन भारत में एंट्री लेगा। दरअसल फ्लिपकार्ट पर एक वेबपेज लाइव हो गया है, जो इशारा करता है कि ये स्मार्टफोन 7 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। लॉन्च के साथ ही ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 
Samsung Galaxy On6 से 2 जुलाई को उठेगा पर्दा, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए पेज में Samsung Galaxy On6 के लॉन्च के बारे में सीधेतौर पर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन #Alwayson टैग से इशारा मिल रहा है कि ये फोन On सीरिज का हिस्सात और Galaxy On6 भी हो सकता है। सैसमंग गैलेक्सी On6 के फीचर्स को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उनके अनुसार इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा।

 

फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए पेज के वीडियो में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ स्मार्टफोन के साथ नजर आ रहे हैं। ये फोन ग्लास फिनिश और प्रीमियम लुक के साथ आ सकता है। रिपोर्ट पर यकीन करें तो ये फोन कंपनी के अपने एक्सीनॉस प्रोसेसर पर चलेगा। ये फोन इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आएगा।

फिलहाल फोन के सभी फीचर्स और स्पेक्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है और सैमसंग की तरफ से भी फोन के लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में सैमसंग के फैन्स को 2 जुलाई तक इंतजार करना होगा। बता दें कि Samsung ने Galaxy Note 9 के लॉन्च के लिए आधिकारिक तौर पर मीडिया को न्यौता देना शुरू कर दिया है। जिसका मतलब साफ है कि अब आने वाले कुछ ही दिनों में Samsung Galaxy Note 9 को लॉन्च कर दिया जाएगा।

गैलेक्सी अनपैक्ड 2018 इवेंट के लिए आधिकारिक इनवाइट को सैमसंग कंपनी ने यू-ट्यूब चैनल पर लाइव कर दिया है। सैमसंग कंपनी ने गैलेक्सी अनपैक्ड 2018 इवेंट के लिए जो वीडियो रिलीज की है उसमें आगामी फ्लैगशिप नोट सीरीज स्मार्टफोन के एस पेन स्टायलस की झलक मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Flipkart has confirmed the launch of a new Samsung Galaxy On-Series model and rumors said it could be Samsung Galaxy On6.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X