Galaxy On7 Prime स्मार्टफोन 4जीबी रैम के 17 जनवरी को होगा लॉन्च

By Agrahi
|

सैमसंग अपने स्मार्टफोन Galaxy On7 Prime को भारत में लॉन्च करने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले हफ्ते में इसे लॉन्च कर सकती है. वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में हमने देखा कि कंपनी ने अपना स्मार्टफोन Amazon पहले लिस्ट कर दिया है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन अरु फीचर्स भी यहां दिए गए हैं. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ कोरियाई फोन मेकर कंपनी ने अब इंवाईट भेजना भी शुरू कर दिया है. इन इंवाईट में कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 17 जनवरी को लॉन्च होगा और यह इवेंट गुरुग्राम में हो सकता है.

 
Galaxy On7 Prime स्मार्टफोन 4जीबी रैम के 17 जनवरी को होगा लॉन्च

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि Galaxy On7 Prime को Amazon पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग पर गौर करें तो पता चलता है कि फोन में सैमसंग पे मिनी पहले से ही इंस्टॉल होगी. यह एक मोबाइल पेमेंट सेवा है जो यूज़र्स को इंस्टेंट पेमेंट की सुविधा देती है.

 

सैमसंग Galaxy On7 Prime स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम स्मार्टफोन 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 1080*1920 पिक्सल रेजोल्यूशन है. वहीं फोन के प्रोसेसर पर ध्यान दें तो यह फोन 1.6GHz ऑक्टा कोर Exynos 7870 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ फोन में 3GB की रैम है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32GB की है. यह फोन 4GB रैम वैरिएंट में भी आता है इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. वहीं कंपनी ने फोन में स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया है.

आईडिया कैशबैक ऑफर के साथ 4,499 रुपए में खरीदें ivoomi i1आईडिया कैशबैक ऑफर के साथ 4,499 रुपए में खरीदें ivoomi i1

कैमरा की बात करें Samsung Galaxy On7 Prime 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल के ही फ्रंट कैमरा के साथ लिस्ट किया गया है. इसमें f/1.9 अपर्चर है और LED फ़्लैश भी दी गई है. अमेज़न पर फोन की जो फोटो दी गई है उससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन एक फिजिकल होम बटन के साथ आएगा. इस फोन को कंपनी दो कलर वैरिएंट में पेश कर सकती है. इसमें ब्लैक और गोल्ड कलर शामिल हैं.

Samsung flip Phone W2018 (Hindi)

इस आने वाले डिवाइस को हाल ही में UAE की सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखा गया था. वहीं कहा गया था कि भारतीय वैरिएंट से घटकर इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा की बजाय 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह डूअल सिम सपोर्ट, LCD डिस्प्ले और डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी इसमें है. फोन की बैटरी 3,300mAh की है. इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 4.1, माइक्रो USB 2.0 port और a 3.5mm ऑडियो जैक भी है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung is all set to launch its latest Samsung galaxy On7 Prime smartphone in India. This smartphone comes with many great features, Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X