सैमसंग ने लांच किया दुनिया का पहला कर्व शेप मोबाइल

By Rahul
|

सैमसंग ने दुनिया का पहला कर्व शेप स्‍क्रीन वाला स्‍मार्टफोन लांच कर दिया है। कर्व शेप सैमसंग फोन में ओलिड स्‍क्रीन दी गई है, कोरियन मार्केट में फोन फोन को 62,244 रुपए में लांच किया गया है। सैमसंग का कर्व शेप हैंडसेट राउड मोबाइल फोन बाजार में पहला ऐसा हैंडसेट है जिसमें कर्व स्‍क्रीन दी गई है, हालाकि इससे पहले कई दूसरे कर्व शेप कांसेप्‍टों के बारे में चर्चा होती रही है लेकिन सैमसंग ने इसे हकीकत में पहली बार पेश किया है।

कौन कौन से फीचर दिए गए हैं गैलेक्‍सी राउंड में

गैलेक्‍सी राउंड में 5.7 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1080 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसी तरह की स्‍क्रीन गैलेक्‍सी नोट 3 में दी गई है लेकिन राउंड का आकार 7.9 एमएम और भार 154 ग्राम है। कैमरे की बात करें तो राउंड में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा ऑटो फोकस सपोर्ट और लिड लाइट फीचर के साथ दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

पॉवर और परफार्मेंस पर नजर डालें राउंड में 2.3 गीगाहर्ट क्‍वॉलकौम स्‍नैपड्रैगन 800 एसओसी प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 32 जीबी रोम दी गई है, फोन की मैमोरी को 32 जीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है। सैमसंग ने राउंड में 2,880 एमएएच की लियॉन बैटरी के साथ एंड्रायड का 4.3 जैलीबीन ओएस दिया है।

Samsung Galaxy Round Display

Samsung Galaxy Round Display

गैलेक्‍सी राउंड में 5.7 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1080 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

Curved OLED Screen Dispay

Curved OLED Screen Dispay

फोन की सबसे खासबात है इसमें नैचुरल कर्व शेप दिया गया है।

Samsung Curved Smartphone USP

Samsung Curved Smartphone USP

नए कर्व शेप मोबाइल में रोल इफेक्‍ट और ग्रेविटी इफेक्‍ट दिया गया है।

 

 

Huge Battery
 

Huge Battery

फोन में 2,880mAh कर बड़ी लियॉन बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Round

Samsung Galaxy Round

राउंड शेप होने की वजह से सैमसंग राउंड की ग्रिंप काफी अच्‍छी है।

Super AMOLED screen

Super AMOLED screen

सैमसंग का राउंड दुनिया का पहला एचडी एमोल्‍ड फ्लेक्‍सिबल वाला स्‍मार्टफोन है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X