गैलेक्‍सी एस ड्योस के मुकाबले क्‍या नया है एस ड्योस 2 में

|

सैमसंग ने अपने पॉपुलर स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एस ड्योस को अपग्रेड करते हुए इसका नया वर्जन एस ड्योस 2 लांच किया है, देखने में आप एस ड्योस और एस ड्योस 2 में कोई भी अंतर नहीं हैं। अपग्रेड एस ड्योस 2 में पहले के मुकाबले फास्‍ट प्रोसेसर स्‍पीड दी गई है पहले वर्जन में 1 गीगाहर्ट सिंगल कोर प्रोसेसर लगा हुआ था जबकि नए अपग्रेड एस ड्योस 2 में 1.2 गीगाहर्ट का सिंगलकोर प्रोसेसर दिय गया है।

 

इसके अलावा पुराने एस ड्योस में 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी सपोर्ट दिया गया था जबकि नए वर्जन में 64 जीबी एक्‍सटर्नल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है। दूसरे बदलाव में यूजर को नए एस ड्योस में 1280×720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा मिलेंगी जो पुराने एस ड्योस में नहीं थी।

रीटेल स्‍टोर में सैमसंग के नए एस ड्योस 2 की कीमत 10,999 रुपए मिल रहा है।

Display

Display

दोनों के डिस्‍प्‍ले और स्‍क्रीन साइज में कोई अंतर नहीं हैं, पुराने और नए दोंनो मॉडलों में 4 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है जो 480×800 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है।

Hardware

Hardware

नए वर्जन में 1.2 गीगाहर्ट सिंगल कोर प्रोसेसर से बेहतर 1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर दिया गया है।

Camera

Camera

दोनों मॉडलों के कैमरे में 5 मेगापिक्‍सल रियर और वीजिए फ्रंट कैमरा दिया गया है। लेकिन गैलेक्‍सी ड्योस 2 में आप एचडी वीडियो रिकार्डिंग कर सकते हैं।

Software
 

Software

सैमसंग के नए ड्योस 2 में एंड्रायड के 4.0 आईसक्रीम सैंडविच ओएस की जगह एंड्रायड का 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है।

नए ड्योस में ओएस को भी अपग्रेड किया गया है, एस ड्योस 2 में आपको आइसक्रीम सैंडविच की जगह एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस मिलेगा। इन सभी अपग्रेड फीचरों के अलावा सैमसंग एस ड्योस 2 में 3जी कनेक्‍टीविटी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, ए जीपीएस के साथ ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है वो भी उसी कीमत में यानी पुराने ड्योस में अब ऐसा कुछ भी नहीं जिसकी वजह से इसे हम नए ड्योस 2 के मुकाबले प्रिफर करें। अगर आप गैलेक्‍सी एस ड्योस लेने जा रहे हैं तो रीटेल शॉप या फिर ऑनलाइन इसके नए मॉडल को ही खरीदें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X