Samsung Galaxy S10 सीरीज में S20 सीरीज के लॉन्च के बाद हुई 29,000 रुपए की कटौती

|

सैमसंग कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। ये सैमसंग की Galaxy S20 सीरीज है। इस सीरीज के लॉन्च होने के कुछ दिनों के बाद ही कंपनी ने अब अपने पिछले साल के फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S10 सीरीज की कीमत में काफी ज्यादा कटौती कर दी है। आपको बदा कें कि इस सीरीज की कीमत में 1000-2000 नहीं बल्कि 29,000 रुपए तक की कटौती की गई है।

Samsung Galaxy S10 सीरीज में S20 सीरीज के लॉन्च के बाद हुई 29,000 रुपए की कटौती

Samsung Galaxy S10e की नई कीमत

Samsung Galaxy S10e की कीमत में 8,000 रुपए की कटौती कर दी गई है। इस फोन की कीमत 55,900 रुपए थी और अब इस फोन की कीमत 47,900 रुपए कर दी गई है। इस कीमत में यूज़र्स को 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी जाएगी।

Samsung Galaxy S10 की नई कीमत

Samsung Galaxy S10 को शुरू में 71,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत में कुल 16,100 रुपए की कटौती की गई है। अब इस फोन को 54,900 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में यूज़र्स को 8 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- MWC 2020 हुआ रद्द, फिर भी Realme X50 Pro 5G होगा लॉन्चयह भी पढ़ें:- MWC 2020 हुआ रद्द, फिर भी Realme X50 Pro 5G होगा लॉन्च

इस फोन का एक दूसरा वेरिएंट भी है जिसका इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी है। इस फोन को 84,900 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस फोन को 59,900 रुपए में ही खरीदा जा सकता है। इस तरह से इस फोन की कीमत में भी कंपनी ने 25,000 रुपए की कटौती की है।

Samsung Galaxy S10+ की नई कीमत

आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज का सबसे महंगा फोन यही वाला था। इस फोन की शुरुआती कीमत 73,900 रुपए थी, जिसमें यूज़र्स को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन के इस वेरिएंट को अब 61,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि अभी ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S20 Series और Galaxy Z Flip को सबसे पहले खरीदना है तो इसे पढ़िए...!यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S20 Series और Galaxy Z Flip को सबसे पहले खरीदना है तो इसे पढ़िए...!

इस फोन का 512 जीबी वाला वेरिएंट 91,900 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इस फोन को 79,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। इनके अलावा इस फोन को सबसे हाई वेरिएंट 1 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1, 17,900 रुपए थी लेकिन इस फोन को अब सिर्फ 88,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस तरह से इस फोन की कीमत में कंपनी ने 29,000 रुपए की कटौती की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company has launched its latest flagship smartphone series a few days ago. This is Samsung's Galaxy S20 series. Just a few days after the launch of this series, the company has now cut the price of its last year's flagship series Samsung Galaxy S10 series significantly. You know that the price of this series has been cut by Rs. 29,000 and not by Rs. 1000-2000.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X