Samsung Galaxy S20 Fan Editon हुआ लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट, वायरलैस चार्जिंग के साथ

|

सैमसंग कंपनी ने अपने एक नया फोन Samsung Galaxy S20 Fan Edition को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फोन को अब से कुछ देर पहले एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत $699 यानि करीब 51,400 रुपए से शुरू हो रही है। ये कीमत इस फोन के 5जी मॉडल की है। हालांकि 4जी मॉडल की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन की बिक्री 2 अक्टूबर से शुरू होगा लेकिन प्री-ऑर्डर के लिए इस फोन को 4जी और 5जी दोनो मॉडल आज से ही उपलब्ध हो जाएंगे।

Samsung Galaxy S20 Fan Editon हुआ लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट, वायरलैस चार्जिंग के साथ

कई कलर वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ फोन

इस फोन को कंपनी ने Navy Blue, Lavendra, Red, Orange, White और मिंट कलर में पेश किया है। आइए इस फोन के फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं। अब इंतजार इस फोन के भारत में लॉन्च होने का है। हालांकि, फिलहाल Samsung Galaxy S20 Fan Edition के भारत में लॉन्च होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

बेहतरीन रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले

Samsung Galaxy S20 FE में कंपनी ने 6.5 इंच की AMOLED इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी है। इस फोन की डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली है। इस फोन का स्क्रीन रिज्यॉल्यूशन 1080*2400 पिक्सल है। इस फोन में कंपनी ने लेटेस्ट 865+ का नहीं बल्कि Qualcomm Snapdragon 865 processor का इस्तेमाल चिपसेट के तौर पर किया है। इसके अलावा इस फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम वाले दो वेरिएंट दिए गए हैं। इसके साथ क्रमश: 128 जीबी और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी इस फोन में कंपनी ने दिया है।

कैमरा सेटअप भी बेहतरीन

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इममें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। इस रियर कैमरा सेटअप का पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा कैमरा सेटअप भी 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इस फोन के पिछले हिस्से का तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में 32 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इस फोन का कैमरा 30X Space Zoom और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है।

वायरलैस चार्जिंग और बढ़िया साउंड टेक्नोलॉजी

इस फोन में 4,500 एमएएच की एक बैटरी भी कंपनी ने दी है, जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में वायरलैस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इस फोन में कंपनी ने IP68 रेटिंग भी वॉटर रेसिसटेंस के लिए दिया गया है। इस फोन में एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स कंपनी ने दिया है। इस फोन की साउंड क्वालिटी भी काफी बढ़िया है क्योंकि इस फोन में कंपनी ने Dolby Atoms टेक्नोलॉजी कंपनी ने दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company has launched a new phone Samsung Galaxy S20 Fan Edition globally. This phone has been launched through an online event some time before now. The price of this phone is starting at $ 699 i.e. around Rs 51,400. This price is of the 5G model of this phone. However, no information has been given about the price of the 4G model at the moment.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X