सैमसंग ने उतारे नए गैलेक्सी S सीरीज स्‍मार्टफोन आइए जानते है क्‍या है इनकी खूबियां

By Gizbot Bureau
|

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने फ्रैंसिस्को में हुए एक इवेंट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। साल 2020 के लिए ये सैमसंग की पहली एस-सीरीज है जिसमें Samsung Galaxy S20, Samsung Galaxy S20 और Samsung Galaxy S20 Ultra मॉडल शामिल है।

 

सैमसंग के तीनों ही स्मार्टफोन एक जैसे प्रोसेसर से पावर्ड है। इसके अलावा इनमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 5जी, बेहतर कैमरे, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और बड़ी बैटरी दी गई है। नए और मॉडर्न डिजाइन से लैस लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20+, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10+ के अपग्रेडेड वर्जन हैं। वहीं, Samsung Galaxy S20 Ultra इन दोनों स्मार्टफोन से काफी अलग है।

पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, बड़ी स्क्रीन वाला बेहद शानदार स्मार्टफोन

चलिए जानते हैं कि तीनों स्मार्टफोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स दी गई हैं-

Samsung Galaxy S20 स्पेसिफिकेशन्स
 

Samsung Galaxy S20 स्पेसिफिकेशन्स

नए लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एस20 का डाइमेंशन 151.7x69.1x7.9 मिलीमीटर है और ये 163 ग्राम वज़नी है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच की Infinity-O डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है। 1,440x3,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ इस क्वाड HD+ डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है।

डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 563 पीपीआई है। साथ ही एस20 की स्क्रीन HDR10 सर्टिफाइड है। स्मार्टफोन 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। बता दें कि कुछ स्पेसिफिक जगहों पर सैमसंग एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर के साथ आएगा और चुनिंदा मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ एवेलेबल कराया जाएगा।

गैलेक्सी एस20 में दो रैम ऑप्शन दिए गए हैं। जिसमें 8 जीबी और 12 जीबी शामिल है। वहीं इनका इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र्स इसे माइक्रोएसडी के ज़रिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन मौजूद है। एस20 को IP68 का सर्टिफिकेशन दिया गया है। ये 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

अगर कैमरा की बात करें तो ये हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप से लैस है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जो एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है। वहीं, फोन में 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।

ये पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर एफ/ 2.2 अपर्चर है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.1पर ऑपरेट होता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस20 डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस साउंड के साथ आएगा।

Samsung Galaxy S20+ स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S20+ स्पेसिफिकेशन्स

जैसा हमने आपको ऊपर बताया कि सैमसंग गैलेक्सी एस20+ और सैमसंग गैलेक्सी एस20 काफी हद तक एक जैसे ही है। दोनों स्मार्टफोन साइज़, बैटरी, और कैपेबिलिटी के बेसिस पर अलग है। साथ ही एस20+ में एक एडिशिनल कैमरा भी मौजूद है।

एस20+ का डाइमेंशन 161.9x73.7x7.8 मिलीमीटर है और ये फोन 186 ग्राम वज़नी है। स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट 188 ग्राम का है। इसके एलटीई वर्ज़न में 8 जीबी रैम केऔर 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। जबकि 5जी वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ स्टोरेज में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के ऑप्शन मौजूद है।

फोन 4,500 एमएएच की बैटरी से लैस है। अगर कैमरे की बात करें तो एस20 और एस20+ का कैमरा सेट-अप एक जैसे है। फर्क सिर्फ इतना है इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें एस20+ में एक डेप्थ सेंसर को जोड़ा गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 की तरह इसमें भी क्वाड-एचडी (1,440x3,200 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है जिसमें इनफिनिटी ओ होल-पंच मौजूद है। फर्क सिर्फ इतना है कि एस20+ की डिस्प्ले 6.7 इंच की है जबकि एस20 की डिस्प्ले 6.2 इंच है।

Samsung Galaxy S20 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S20 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S20 Ultra सैमसंग की एस सीरीज का प्रीमियम हैंडसेट है। इसमें 6.9 इंच की क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 12 जीबी और 16 जीबी के दो रैम ऑप्शन दिए गए हैं।

वहीं इसके एलटीई और 5जी वेरिएंट में इनबिल्ट स्टोरेज के तीन ऑप्शन एवेलेबल हैं- 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। स्मार्टफोन की बैटरी कैपेबिलिटी 5,000 एमएएच है जो कि 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा का डाइमेंशन 166.9x76x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 220 ग्राम। वहीं, 5जी वेरिएंट 222 ग्राम वज़नी है। एस20 और एस20+ के मुकाबले सैमसंग ने अपने अल्ट्रा मॉडल में कुछ कैमरा सेंसर्स अपग्रेड हैं। फोन में वाइड एंगल और डेप्थ कैमरे के अलावा 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में नया पेरीस्कोप जैसा टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट पैनल पर आपको एफ/ 2.2 अपर्चर वाले 40 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा।

Samsung Galaxy S20, Galaxy S20, Galaxy S20 Ultra कीमत

Samsung Galaxy S20, Galaxy S20, Galaxy S20 Ultra कीमत

सैमसंग अपनी लेटेस्ट सीरीज को 6 मार्च से एवेलेबेल कराएगी। तीनों स्मार्टफोन्स में अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए गए हैं। गैलेक्सी S20 की शुरूआती कीमत 999.99 डॉलर (करीब 71,300 रुपये) है। वहीं, Samsung Galaxy S20+ 5G की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 85,500 रुपये) से शुरू होगी।

जबकि Samsung Galaxy S20 Ultra 5G के एंट्री लेवल वेरियंट की कीमत 1,399 डॉलर (करीब 99,800 रुपये) होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने अनपैक्ड इवेंट में एस सीरीज के अलावा Galaxy Buds ट्रूली वायरसेल ईयरफोन्स और Samsung Galaxy Z Flip को भी लॉन्च किया है।

फिलहाल, इन स्मार्टफोन्स को इंडियन मार्केट में कब उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी कोई जानकारी मौजूद नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung has just revealed a couple of new gadgets at its Unpacked 2020 event. This includes the much-awaited Galaxy S20 Series. As expected, there are three variants of the new smartphone namely the Galaxy S20, Galaxy S20 Plus, and the Galaxy S20 Ultra.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X