11 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung Galaxy S20

|

Samsung कंपनी समय समय पर अपने धमाकेदार स्मार्टफोन्स को पेश करती रहती है। इस बार भी कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन पेश करने का फैसला लिया है। बता दें, कंपनी 11 फरवरी को Galaxy S20 स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है। इससे पहले खबर आ रही थी कंपनी अपने Galaxy S11 स्मार्टफोन को पेश करेगी, हालांकि अब कंपनी अपने Galaxy S20 हैंडसेट को पेश करने जा रही है।

11 फरवरी को लॉन्च होगा Samsung Galaxy S20

कंपनी कर रही है तैयारी

नए Galaxy S20 स्मार्टफोन की बात करे तो उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को 5X ऑप्टिकल जूम के साथ पेश किया जाएगा। बता दें, आने वाले दिनों में प्रीमियम स्मार्टफोन में 5X Zoom वाले कैमरे अधिक लोकप्रिय होंगे। कंपनी की नई Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टपोन में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले को पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने Galaxy S 20, Galaxy S 20 Plus और Galaxy S 20 Ultra स्मार्टफोन्स को बाजार में लॉन्च कर सकती है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy S20 समार्ट फोन में 6.2 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं Galaxy S 20 Plus को 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp Dark Mode: आखिरकार आपके फोन में आ ही गया, ऐसे करें इसका उपयोगयह भी पढ़ें:- WhatsApp Dark Mode: आखिरकार आपके फोन में आ ही गया, ऐसे करें इसका उपयोग

इन स्मार्टफोन से पहले सैमसंग अपने "Lite" मॉडल के जरिए अफोर्डेबल कीमत में प्रीमियम फीचर वाले स्मार्टफोन को पेश करने पर ध्यान क्रेंदित करेगी। कंपनी के Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite स्मार्टफोन्स समान्य डिजाइन और हार्डवेयर के साथ आते हैं। Samsung कंपनी के इन स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- जादू की छड़ी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Note 10 Liteयह भी पढ़ें:- जादू की छड़ी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Note 10 Lite

बता दें, कंपनी अपने दोनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 855 चिपसेट के साथ पेश करेगी। वैसे तो स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स को 50,000 रुपये की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company keeps offering its banging smartphones from time to time. This time too, the company has decided to introduce its new smartphone. Let us know, the company is going to introduce the Galaxy S20 smartphone on February 11. Earlier news was coming that the company will introduce its Galaxy S11 smartphone, however now the company is going to introduce its Galaxy S20 handset.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X