Samsung Galaxy S23 फरवरी 2023 में लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

|
Samsung Galaxy S23 फरवरी 2023 में लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेश

Samsung : हम सब नए साल यानि 2023 से सिर्फ दो महीने दूर हैं। इस दौरान Samsung Galaxy S23 Series को फरवरी 2023 में डेब्यू कर सकती है। Samsung के होम मार्केट, कोरिया की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज़ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। हर साल की तरह यह सीरीज भी दो चिप्स के साथ आएगी।


Samsung Galaxy S23 Series लॉन्च डेट

एक कोरियन रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज को अगले साल फरवरी में लॉन्च कर सकती है। सेल की बात करें तो इसकी शुरुआत 17 फरवरी 2023 से होगी और यह सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया और यूएसए में आयोजित की जाएगी।

Samsung अपने Galaxy S23 series में Exynos 2300 और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC की फैसिलिटी देगा। सैमसंग का इन-हाउस Exynos मॉडल चुनिंदा बाजारों में मिलेगा, वहीं सभी जगह स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC मिल रहा है। दोनों चिपसेट 4एनएम फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड होंगे।

Samsung Galaxy S23 फरवरी 2023 में लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेश

Samsung Galaxy S23 Series स्पेसिफिकेशन

बता दें कि इससे पहले, स्मार्टफोन सीरीज के स्पेक्स लीक हुए थे। इस सीरीज में Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल होंगे। वहीं वैनिला S23 में 6.1 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED पैनल होगा।

Galaxy S23+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। रेंडर्स के मुताबिक दोनों में फ्लैट पैनल होने की संभावना है। दूसरी ओर, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 200MP क्वाड-कैमरा सिस्टम को स्पोर्ट करेगा । Galaxy S23 और S23+ में 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है।

सभी मॉडल Exynos 2300 और Snapdragon 8 Gen 2 SoC पर चलेंगे। वहीं भारत में Exynos मॉडल मिलेगा अमेरिका के अलावा कई देशों में स्नैपड्रैगन एडिशन मिलने की उम्मीद है। S23 स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी दी जाने की बात कही जा रही है। वहीं S23+ और S23 Ultra की बैटरी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

इन लाइनअप में आने वाले सभी स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 13 OS पर चलेगा और इसमें टॉप पर Samsung One UI होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
A report from Korea suggests that Samsung may launch the Galaxy S23 early next year. This series will be powered by Exynos 2300 and Snapdragon 8 Gen 2.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X