दुनियां का पहला डिजिटल कैमरे वाला स्‍मार्टफोन एस 4 जूम

|

सैमसंग अब ऐसे स्‍मार्टफोनों पर ज्‍यादा ध्‍यान दे रहा है जो मार्केट में एक अगल ट्रेंड की शुरुआत कर सकें। इसी लिए सैमसंग ने अब एक ऐसा स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा हैं जिसमें स्‍मार्टफोन और डिजिटल कैमरा दोनों का फीचर साथ में दिया गया है। एस 4 जूम में 16 मेगापिक्‍सल का 10 एक्‍स जूम कैमरा लगा हुआ जो एक हाईइंड डिजिटल कैमरा की तरह काम करता है।

 

वहीं दूसरी ओंर 4.3 इंच की एमोल्‍ड क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है तो 540x960 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी फोन के हिसाब से अच्‍छी है लेकिन अगर आप कैमरे से ढेर सारी फोटो और वीडियो रिकार्ड करते हैं तो हो सकता है आपको अतिरिक्‍त मैमोरी की जरूरत पड़े इसके लिए माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक मैमारी एक्‍पेंड कर सकते हैं।

आप सोंच रहे होंगे स्‍मार्टफोन के साथ कैमरे का फीचर कितना अच्‍छा होगा तो दोस्‍तों मैं आपको बता दूं जूम में बेहतर पिक्‍चर क्‍वालिटी के लिए सीएमओएस सेंसर दिया गय है जो महंग डिजिटल कैमरा में होता है साथ में ऑप्‍टिकल ईमेल स्‍टेबलाइजेशन की मदद से आप चलते समय या फिर दौड़ते समय अच्‍छी पिक्‍चर कैपचर कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom

Samsung Galaxy S4 Zoom
 

Samsung Galaxy S4 Zoom

रियर कैमरे के साथ जूम 4 में 1.9 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है जिससे आप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते है। सैमसंग गैलेक्‍सी जूम में एंड्रायड जैलीबीन ओएस दिया गया है जिसमें साथ सैमसंग टचविच यूआई सपोर्ट भी है। टचविच यूआई फोन के ओएस में अनआईडेंटिफाई चीजों का डिटेंक्‍ट करके ऑपरेटिंग सिस्‍टम को प्रोटेक्‍ट करता है। भारत में सैमसंग गलेक्‍सी एस4 जूम को 29,900 रुपए में लांच किया गया है।

गैलेक्‍सी जूम में दिए गए फीचर

4.3-inch Super AMOLED qHD touchscreen display
1.5GHz dual-core processor
1.5GB RAM
8GB internal storage expandable by up to 64GB via microSD card
16-megapixel rear camera with Xenon flash, 10X Optical Zoom
1.9-megapixel front camera
Wi-Fi a/b/g/n/5GHz (ac), NFC and Bluetooth 4.0
2,330mAh battery
Android 4.2 (Jelly Bean)

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X