क्‍या आपके फोन में कोई दिक्‍कत है ?

By Rahul
|

स्‍मार्टफोन नया है तो कोई दिक्‍कत नहीं अगर होती भी है तो आप सर्विस सेंटर में कुछ समय तक फ्री सर्विस करा सकते हैं। लेकिन थोड़े समय बाद फोन में छोटी मोटी प्रॉब्‍लम आनी शुरु हो जाती है जैसे हो सकता है आपका फोन हैंग करना शुरु कर दे या फिर उसमें नेट स्‍पीड धीमी हो, हो सकता है थोड़ी देर में फोन अपने आप रीस्‍टार्ट होनो शुरु कर दें। ये कुछ कॉमन दिक्‍कते हैं जो अक्‍सर एक आम स्‍मार्टफोन यूजर के फोन होती है।

कैसे दूर की जा सकती हैं ये स्‍मार्टफोन प्रॉब्‍लम

1

1

सबसे पहले अपने फोन का बैकप सेव कर लें ताकि अगर आपको फोन को फार्मेट करना पड़ जाए या फिर मैमोरी कार्ड को फार्मेट करना पड़ जाए तो उसका डेटा सेव रहे। बैकप लेने के लिए आप अपने एंड्रायड फोन कीसेटिंग में जाए और वहां रीस्‍टोर बैकप ऑप्‍शन में क्‍लिक करके बैकप सेव कर लें।

2

2

फार्मेट यानी आप अपने फोन के मैमोरी कार्ड को निकालें और उसे कार्ड रीडर में लगा कर दोबारा फार्मेट कर लें।

3

3

रीफार्मेट यानी आपके फोन में जो मैमोरी कार्ड सेव है उसे निकाल कर FAT file system सलेक्‍ट करें और उसे फार्मेट करें।

4

4

कभी-कभी मैमोरी कार्ड में धूल जम जाने के कारण उसमें इस तरह की दिक्‍कते आने लगती हैं।

5

5

नेटर्वक की दिक्‍कत कुछ समय बाद कई स्‍मार्टफोन में आनी शुरु हो जाती है। इससे निपटने के लिए आपने फोन को रीस्‍टोर या फिर फार्मेट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
This fourth part of our Samsung Galaxy S5 troubleshooter series is a testament of your continued trust and patronage our dear readers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X