कम हुई सैमसंग गैलेक्सी एस8+ की कीमत, नई कीमत देखें यहां

By Agrahi
|

सैमसंग ने अप्रैल में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 + भारत में लॉन्च किए थे। इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ इन स्मार्टफोन ने अपने लुक से कई लोगों का दिल जीता, हालांकि अधिक कीमत से फैन्स इसे खरीदने में झिझक जरुर रहे थे। यदि आप उन ग्राहकों में से हैं जो इस फोन को खरीदने के लिए एक अच्छा मौका ढूंढ रहे थे तो बता दें कि मौका अब आ गया है।

शुरू होने वाली है JioPhone की बुकिंग, नोट कर लें डेटशुरू होने वाली है JioPhone की बुकिंग, नोट कर लें डेट

कम हुई सैमसंग गैलेक्सी एस8+ की कीमत, नई कीमत देखें यहां

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8+ को 64,900 रुपए में पेश किया था, जबकि इसका हाई एंड वैरिएंट 128जीबी स्टोरेज और 6जीबी रोम के साथ 74,900 रुपए में पेश हुआ था। अब कंपनी ने फोन की कीमत घटाकर 58,900 रुपए कर दी है। इस नई कीमत में फोन का 64जीबी वैरिएंट उपलब्ध है।

नए रंग और अंदाज में भारत में लॉन्च हुआ Moto G5sनए रंग और अंदाज में भारत में लॉन्च हुआ Moto G5s

इस बात की जानकरी मुंबई के एक रिटेलर और पॉपुलर टिपस्टर @MaheshTelecom के ट्विटर से मिली है। गैलेक्सी एस8+ का हाई एंड वैरिएंट भी घटकर 64,900 रुपए में अब उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में डूअल सिम सपोर्ट दिया गया है। यह वैरिएंट हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में जो डिस्प्ले दिया गया है उसे इनफिनिटी डिस्प्ले कहा गया है, इसमें 6.2 इंच स्क्रीन है। बिग स्क्रीन साइज़ होने के बावजूद भी यह फोन एक नॉर्मल स्क्रीन साइज़ फोन लगता है। फेशियल रिकग्निशन फीचर स्मार्टफोन में नया नहीं है, लेकिन सैमसंग ने पहली बार यह टेक्नोलॉजी प्रयोग की है। इस फीचर में सैमसंग ने एक सिक्योरिटी लेयर भी ऐड की है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8+ पहला स्मार्टफोन है जो कि ब्लूटूथ 5 के साथ आएगा। यह नेक्स्ट जनरेशन ब्लूटूथ है। फिलहाल मौजूद ब्लूटूथ से अधिक एडवांस है यह वर्जन। इस फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy S8+ 64GB is likely available at Rs. 58,990 after price cut. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X