सैमसंग Galaxy S8+ का 'लिमिटेड एडिशन' लॉन्च

By Neha
|
Samsung flip Phone W2018 (Hindi)

दिग्गज इलेक्ट्रॉनिकं कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S8+ स्मार्टफोन का 'लिमिटेड एडिशन' लॉन्च कर दिया है। ये गैलेक्सी S8+ का ग्लोसी पिंक रोज कलर एडिशन है, जिसे SMARTgirl Galaxy S8+ के नाम से लॉन्च किया है। फिलहाल सैमसंग ने ये स्पेशल एडिशन स्पेन में एक्सक्लूसिवली उपलब्ध कराया है। जैसा कि इस एडिशन के नाम से ही पता चलता है, कंपनी ने महिलाओं को टार्गेट करते हुए इस फोन को डिजाइन किया है। फिलहाल कंपनी की तरफ से बाकी देशों में गैलेक्सी S8+ के इस मॉडल की उपलब्धता को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

सैमसंग Galaxy S8+ का 'लिमिटेड एडिशन' लॉन्च

सैमसंग ने इस SMARTgirl एडिशन फोन को रोज पिंक कलर में मेटेलिक फिनिश के साथ आता है। हालांकि कलर के अलावा इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स ओरिजनल फोन S8+ की तरह ही हैं। इस एडिशन की कीमत €949 यानी लगभग 72,629 रुपए है। बिक्री के लिए ये फोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है।

आज लॉन्च हो रहा है शाओमी Desh ka Smartphone, यहां देखें लाइव इवेंटआज लॉन्च हो रहा है शाओमी Desh ka Smartphone, यहां देखें लाइव इवेंट

सैमसंग Galaxy S8+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.2-इंच का सुपर एमोलेड क्यूएचडी डिसप्ले उपलब्ध है। एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। डूअल सिम सपोर्ट दिया गया है। यह हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट डिसप्ले टेक्नोलॉजी के साथ LG ने लॉन्च किया वाइड स्क्रीन गेमिंग मॉनिटरलेटेस्ट डिसप्ले टेक्नोलॉजी के साथ LG ने लॉन्च किया वाइड स्क्रीन गेमिंग मॉनिटर

Galaxy S8+ में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए ऑटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में फेशियल रिकग्निशन फीचर दिया गया है। इस फीचर में सैमसंग ने एक सिक्योरिटी लेयर भी ऐड की है। इस फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

गैलेक्सी Galaxy S8+ में ऑलवेज ऑन डिसप्ले की सुविधा दी गई है। ये फोन आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे पानी व धूल-मिट्टी से सुरक्षित बनाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy S8+ special SMARTgirl limited edition launched. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X