Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ आज भारत में होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

|

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस मंगलवार को भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। सैमसंग इस लाइव इवेंट को दिल्ली में आयोजित कर रही है और ये 12.30 बजे शुरू होगा। सैसमंग ने अपने दोनों फ्लैगशिप फोन को 25 फरवरी को बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 इवेंट में पेश किया था।

बता दें कि सैमसंग के इन दोनों फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और कस्टमर्स 2000 रुपए टोकन अमाउंट में फोन बुक कर सकते हैं। सैसमंग ने अभी अपने दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत जाहिर नहीं की है। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस फोन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।

Samsung Galaxy S9 व Galaxy S9+ आज भारत में होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट आज 12.30 पर शुरू हो रहा है। अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं, तो http://news.samsung.com/in/ या http://news.samsung.com/bharat/ लिंक पर आप इसे देख सकते हैं। बता दें कि सैमसंग इंडिया के पेज पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कोई यूआरएल नहीं दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस की कीमत-

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस की कीमत की बात करें, तो कंपनी ने अभी दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस9 को यूएस मार्केट में 720 डॉलर यानी 47000 रुपए में लॉन्च किया था। प्लस वेरिएंट की बात करें, तो इसे कंपनी ने 840 डॉलर यानी 54000 रुपए में लॉन्च किया था।

बता दें कि ये कीमत इन दोनों फोन के 64 जीबी वेरिएंट की है। सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 सीरिज को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 64GB, 128GB और 256GB शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में दोनों फोन की तीनों वेरिएंट में ही पेश कर सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को प्री-बुक करने का तरीका-

फोन को प्री-बुक करने के लिए दो तरीके हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन। अगर आप इस फोन को ऑनलाइन प्री बुक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले सैमसंग की ई-स्टोर वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्मार्टफोन के रंग जैसी जानकारी भरनी है। इसके बाद फोन की प्री बुकिंग के लिए 2000 रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद यूजर के पास तक एसएमएस या मेल के ज़रिए रजिस्ट्रेशन का फंफर्मेशन आ जाएगा।

इसके बाद जब जिस तारीख पर फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, आपको एसएमएस और मेल के जरिए अलर्ट मिलेगा और आपको फोन की बाकी राशि जमाकर नियत तारीख तक फोन खरीदना होगा। अगर आप निर्धारित तारीख तक फोन नहीं खरीदेंगे, तो फोन की प्री बुकिंग की राशि 7 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगी और उसके बाद आप ये फोन नहीं खरीद सकेंगे।

How to use Google Map Without Internet ? (Hindi)

ऑफलाइन बुकिंग के लिए सैमसंग के अधिकृत स्टोर तक जाएं और यहां नाम, नंबर और मेल आईडी जैसी जानकारियां देकर फोन बुक कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रीबुकिंग की राशि भी 2000 रुपए है। वहीं, फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ के प्री-ऑर्डर आज दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy S9 and S9+ will officially be unveiled for the India market today at 12.30 pm. Here are details you need to know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X