Galaxy S9 और S9+ की कीमत लीक, होंगे अब तक के सबसे महंगे फोन

By Neha
|

सैमसंग कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ प्लस का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को बार्सिलोना में 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2018 इवेंट में लॉन्च करने जा रही है। इस इवेंट से पहले गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस के फीचर्स और स्पेक्स को लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।

अब इस इवेंट के ठीक दो दिन पहले इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत लीक हो चुकी है। लीक के अनुसार ये दोनों स्मार्टफोन सैमसंग की S सीरिज के सबसे महंगे स्मार्टफोन होंगे।

Samsung Galaxy S9 और S9+ की कीमत हुई लीक

सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस एस सीरिज के पिछले हैंडस्टे Galaxy S8 और Galaxy S8+ को भी कीमत के मामले में पीछे छोड़ने वाले हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S8 की कीमत 841 यूरोज यानी करीब 67,000 रुपए होगी।

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस की कीमत 997 यूरोज यानी करीब 80,000 रुपए होगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कीमत पर इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी प्रोसेसर दे सकती है।

Samsung Galaxy S9 और S9+ की कीमत हुई लीक

गुरुवार को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने प्लेटफॉर्म पर गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस का टीजर पोस्ट किया था, जिसमें भारत में इन दोनों फोन की उपलब्धता और रिलीज को लेकर हिंट दिया था। इस टीजर के बाद उम्मीद की जा रही है कि फ्लिपकार्ट पर ये दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होंगे।

WhatsApp Tricks in Hindi : वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

सैमसंग के फैन्स को फिलहाल बार्सिलोना में 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस इवेंट का इंतजार है, जहां इन दोनों फोन से जुड़ी सभी जानकारी सामने आ सकेंगी। कहा जा रहा है कि 26 फरवरी से ये दोनों फोन ग्लोबल स्केल पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही 16 मार्च से इन स्मार्टफोन की शिपिंग शुरू हो जाएगी।

बता दें कि सैमसंग की तरफ से अपने दोनों फ्लैगशिप फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सैमसंग के फैन्स को 25 फरवरी तक इन फोन के लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy S9 aur Galaxy S9+ ka prices leak ho gaya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X