Samsung Galaxy सीरीज का एक नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च

|

इस प्रोसेसर को हैक करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैपॉपुलर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन की सीरीज को बढ़ाने का काम कर रही हैं। कंपनियां अपनी सीरीज के अंदर एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। वहीं, सैमसंग कंपनी भी उन्हीं में से एक है। बता दें, सैमसंग कंपनी की Galaxy A-series सीरीज काफी पॉपुलर हो गई है। कंपनी ने अपनी सीरीज के अंदर Galaxy A70 और Galaxy A80 जैसे स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा है।

Samsung Galaxy सीरीज का एक नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च

वहीं, इससे पहले ही कंपनी Galaxy A10, Galaxy A20, Galaxy A20e, Galaxy A30, Galaxy A40, Galaxy A50, Galaxy A60, Galaxy A70 और Galaxy A80 को ग्लोबली लॉन्च कर चुकी है। बता दें, कंपनी ने इस सीरीज के चलते 40 दिनों के अंदर ही 20 लाख यूनिट्स की बिक्री कर दी थी।

अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने Galaxy A10 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। कंपनी का यह वेरिएंट vanilla वेरिएंट हो सकता है जिसे Galaxy A10e के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

एंड्रॉयड 9 पाई के साथ

स्मार्टफोन को model number SM-A102U के नाम से WiFi Alliance के साथ साथ FCC certification डाटाबेस पर स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि स्मार्टफोन जल्द से जल्द लॉन्च किया जाएगा। हालांकि स्मार्टफोन के बारें में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

यह भी पढ़ें:- 28 मई को लॉन्च होगा शाओमी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20यह भी पढ़ें:- 28 मई को लॉन्च होगा शाओमी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20

हालांकि कुछ लीक्स से पता चलता है कि कंपनी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 पाई को पेश कर सकती है। अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A10e Exynos 7884 के अलावा दूसरा चिपसेट भी पेश किया जा सकता है।

Galaxy A10 स्पेसिफिकेशन

पहले लॉन्च किए जा चुके Galaxy A10 स्मार्टफोन की बात करें तो फोन 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें octa-core Exynos 7884 SoC दिया गया था। फोन में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज मौजूद है। हालांकि फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक में 13मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- इस प्रोसेसर को हैक करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हैयह भी पढ़ें:- इस प्रोसेसर को हैक करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

वहीं सेल्फी के लिए 5मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 3,400mAh की बैटरी मौजूद है। सैमसंग ने अपने Galaxy A10 स्मार्टफोन को भारत में 8,490 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपने Galaxy A10e स्मार्टफोन को थोड़ी कम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company's Galaxy A-series series has become quite popular. The company has launched smartphones such as the Galaxy A70 and Galaxy A80 within its series.The company can launch a new variant of its Galaxy A10 smartphone. This variant of the company can be vanilla variants, which can be launched in the name of Galaxy A10e.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X