भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A (2017)

By Agrahi
|

सैमसंग ने अपना नया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया टैब गैलेक्सी टैब ए (2017) के नाम से पेश किया गया है। इस टैबलेट को कंपनी ने बेहद एंट्री लेवल फीचर्स और स्पेक्स के साथ लॉन्च किया है।

Nokia ने अब तक बेचे 10 लाख से अधिक एंड्रायड फोनNokia ने अब तक बेचे 10 लाख से अधिक एंड्रायड फोन

सैमसंग टैब गैलेक्सी टैब ए (2017) को कंपनी ने भारत में 17,990 रुपए में लॉन्च किया है। इसे भारत के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा। इस टैब की सबसे बड़ी हाईलाइट है 8 इंच की स्क्रीन। इस बड़ी स्क्रीन पर गेम खेलना, वीडियो देखना और इंटरनेट सर्फिंग काफी आसान हो जाएगा। इसका TFT डिस्प्ले WXGA रेसोल्यूशन 1280*800 पिक्सल सपोर्ट के साथ आता है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुरू हुई Airtel की यह नई सेवामध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुरू हुई Airtel की यह नई सेवा

इस टैब के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy Tab A (2017) में 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर है। इसके चिपसेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC के साथ आएगा।

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A (2017)

इस टैब में 2जीबी रैम है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से यह मैमोरी 256 जीबी तक और बढ़ाई जा सकती है।

भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Mix 2, कीमत 35,999 रुपएभारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Mix 2, कीमत 35,999 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और यह f/1.9 अपर्चर और फ़्लैश लाइट के साथ मौजूद है। इसमें एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन का रियर कैमरा ऑटोफोकस फीचर सपोर्ट करता है।

सैमसंग ने अपने इस टैब में 5000mAh की दमदार बैटरी दी है और यह एंड्रायड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में 4जी LTE वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm जैक यूएसबी टाइप - सी पोर्ट और GPS + Glonass/Beidou दिया है। यह फोन सिंगल नैनो सिम कार्ड सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy Tab A (2017) launched with 8-inch display, 5,000mAh battery in India. Read more about the tab and features, price, specification.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X