Just In
- 6 hrs ago
16 दिसंबर से दिल्ली वालों को मिलेगा फ्री वाई-फाई, कितनी स्पीड, कितना इंटरनेट, जानिए सबकुछ
- 9 hrs ago
Nokia का पहला स्मार्ट टीवी इंडिया में हुआ लॉन्च, 10 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री
- 10 hrs ago
Motorola One Hyper हुआ लॉन्च, 64 MP बैक और 32 MP पॉप-अप फ्रंट कैमरा से लैस
- 11 hrs ago
Google Photos App में आया चैट करने का फीचर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
Don't Miss
- Movies
पानीपत फिल्म रिव्यू: मराठों की अद्भुत वीरता की कहानी, बोर नहीं करेगा इतिहास का यह चैप्टर
- News
जयंत पाटिल बोले-पीएमसी का सहकारी बैंक में हो सकता है विलय
- Sports
पूर्व क्रिकेटर जीएस लक्ष्मी ने किया भारत का नाम रोशन, पुरूष ODI में रैफरिंग करने वाली पहली महिला बनी
- Finance
आरबीआई लॉन्च करेगा प्रीपैड कार्ड, 10,000 रुपये तक की लेन-देन होगा संभव
- Automobiles
किया मोटर्स के अनंतपुर प्लांट का हुआ आधिकारिक उद्घाटन, हर 1.20 मिनट में तैयार होती है एक नई कार
- Lifestyle
आपके गर्भवती होने के चांस को क्या बढ़ा सकता है एक्यूपंचर?
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8.4: एपल आईपैड मिनी का बाप है ये
सैमसंग ने इस साल अब तक का सबसे थिन टैब एस 8.4 कुछ ही दिनों पहले बाजार में उतारा है, कंपनी ने टैब को दो स्क्रीन साइज मॉडल के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें 10.5 इंच स्क्रीन और 8.4 इंच के स्क्रीन साइज ऑप्शन दिया गया है। टैब एस की सबसे खास बात है इसका साइज 6.6 एमएम है जो आईपैड मिनी से भी पतला है। टैब एस के दोनों मॉडलों का वेट हल्का है साथ ही इनमें एमोल्ड स्क्रीन दी गई है वहीं इनका स्क्रीन साइज 2,560 x 1,600 रेज्यूलूशन है जो इस स्क्रीन साइज में बेस्ट रेज्यूलूशन है।
डिजाइन
टैब एस 8.4 की मोटाई 6.6 एमएम है जो इसे नेक्सस 7 और आईपैड मिनी रेटिना से भी पतला टैबलेट बनाती है। इसका वेट मात्र 294 ग्राम है जिसकी वजह से इसे आप एक हाथ से बड़े आराम से पकड़ सकते हैं। सैमसंग के नए टैब की डिज़ाइन इस जनरेशन के स्मार्टफोन से प्रेरित लगती है। हालाकि इसकी पूरी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है। डिवाइस के साइड में गोल्ड फ्रेम फिनिश दी गई है।
स्क्रीन
टैब एस 8.4 में दी गई स्क्रीन 2560 x 1600 रेज्यूलूशन सपोर्ट करता है जिसका कांट्रास्ट रेशियो अच्छा है, अगर इसकी स्क्रीन क्वालिटी की बात करें तो अभी के टैब में ये बेस्ट स्क्रीन दिखी है।

डिजाइन
टैब एस 8.4 की मोटाई 6.6 एमएम है जो इसे नेक्सस 7 और आईपैड मिनी रेटिना से भी पतला टैबलेट बनाती है। इसका वेट मात्र 294 ग्राम है जिसकी वजह से इसे आप एक हाथ से बड़े आराम से पकड़ सकते हैं। सैमसंग के नए टैब की डिज़ाइन इस जनरेशन के स्मार्टफोन से प्रेरित लगती है। हालाकि इसकी पूरी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है। डिवाइस के साइड में गोल्ड फ्रेम फिनिश दी गई है।

स्क्रीन
टैब एस 8.4 में दी गई स्क्रीन 2560 x 1600 रेज्यूलूशन सपोर्ट करता है जिसका कांट्रास्ट रेशियो अच्छा है, अगर इसकी स्क्रीन क्वालिटी की बात करें तो अभी के टैब में ये बेस्ट स्क्रीन दिखी है।

ओएस
एंड्रायड 4.4 किटकैट के साथ टैब एस 8.4 में टचविज यूआई दिया गया है जिसमें वीडियो प्ले करते समय या स्क्रॉल करते समय कोई दिक्कत नहीं होती। इसके अलावा टैबलेट के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप टैब में लॉगइन कर सकते हैं।

प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8.4 में 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्पेंड कर सकते हैं जो एपल आईपेड रेटिना मिनी को कड़ी टक्कर देगा। इसके अलावा सैमसंग ने कुछ सलेक्टेड मार्केट में इसका क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 800 चिप मॉडल भी बाजार में उतारा है।

कैमरा और वीडियो
सैमसंग 8.4 में 8 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जिसे प्रयोग करन पर हमने पाया इसमें वीडियो रिकार्डिंग करने में दूसरे टैबलेट के मुकाबले ज्यादा सहूलियम रहती है। इसमें आप फुल एचडी वीडियो 1080 पिक्सल क्वालिटी के साथ रिकार्ड कर सकते हैं।
ओएस
एंड्रायड 4.4 किटकैट के साथ टैब एस 8.4 में टचविज यूआई दिया गया है जिसमें वीडियो प्ले करते समय या स्क्रॉल करते समय कोई दिक्कत नहीं होती। इसके अलावा टैबलेट के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप टैब में लॉगइन कर सकते हैं।
प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8.4 में 3 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्पेंड कर सकते हैं जो एपल आईपेड रेटिना मिनी को कड़ी टक्कर देगा। इसके अलावा सैमसंग ने कुछ सलेक्टेड मार्केट में इसका क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 800 चिप मॉडल भी बाजार में उतारा है।
कैमरा और वीडियो
सैमसंग 8.4 में 8 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जिसे प्रयोग करन पर हमने पाया इसमें वीडियो रिकार्डिंग करने में दूसरे टैबलेट के मुकाबले ज्यादा सहूलियम रहती है। इसमें आप फुल एचडी वीडियो 1080 पिक्सल क्वालिटी के साथ रिकार्ड कर सकते हैं।
सैमसंग टैब 8.4 इंच मॉडल इंडियन मार्केट में 37,800 रुपए में लांच किय गया है।