सैमसंग ने लांच किए दो नए बजट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

|

सैमसंग न सिर्फ सबसे ज्‍यादा मोबाइल फोन बेचने वाले ब्रांडों में से एक है बल्‍कि ये भारत का सर्वाधिक आकर्षक ब्रांड है। ट्रस्ट रिसर्च एडवाइजरी (टीआरए) ने द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा कि भारत में आकर्षक ब्रांड में दूसरे स्थान पर रहा, इसके बाद कंज्‍यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट में दूसरे नंबर पर सोनी ब्रांड है। और तीसरे पर नोकिया।

 

टीआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. चंद्रमौलि ने कहा कि भारत के शीर्ष तीन ब्रांडों में अधिक का अंतर नहीं है और तीनों में एक-दूसरे के बीच बस दो प्रतिशत का फासला है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड एलजी को चौथा स्थान मिला, जबकि टाटा को पांचवां स्थान मिला। टीआरए ने यह परिणाम 16 शहरों में 2,505 उपभोक्ताओं के सर्वेक्षण के आधार पर दिया है।

वहीं दूसरी ओंर सैमसंग ने इस मौके पर मिड रेंज सेगमेंट में दो नए स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ट्रेंड और गैलेक्‍सी स्‍टार प्रो लांच किए हैं। गैलेक्‍सी सीरज के अंदर लांच किए गए नए स्‍मार्टफोन की कीमत 6,750 रुपए और 8,290 रुपए है। दोनों स्‍मार्टफोन में 9 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। जिनमें हिन्‍दी, बंगाली, पंजाबी, मराठी, गुजराती, कनड़, मलयालम, तेलगू, तमिल शामिल हैं। दोनों हैंडसेटों में एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस दिया गया है।

Samsung Galaxy Star Pro

Samsung Galaxy Star Pro

गैलेक्‍सी स्‍टार प्रो में ड्युल सिम सपोर्ट के साथ 1 गीगाहर्ट सिंगल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम दी गई है।

Samsung galaxy trends 1

Samsung galaxy trends 1

सैमसंग गैलेक्‍सी ट्रेंड 1 में 4 इंच की डब्‍लूवीजिए टीएफटी स्‍क्रीन और 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दी गई है।

Samsung Galaxy Trend
 

Samsung Galaxy Trend

ट्रेंड में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 32 जीबी एक्‍पेंडेबल और 3 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy Star Pro

Samsung Galaxy Star Pro

गैलेक्‍सी स्‍टार प्रो में 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 4 इंच की डब्‍लूवीजिए स्‍क्रीन के साथ 2 मेगापिक्‍सल कैमरा लगा हुआ है।

सैमसंग गैलेक्‍सी ट्रेंड में दिए गए फीचर
4-inch WVGA (480x800) TFT display
1GHz processor (unspecified chipset)
512MB RAM
4 inbuilt storage, expandable up to 32GB via microSD card
3-megapixel rear camera
Android 4.0 Ice Cream Sandwich with TouchWiz 4.0 UI
121.5x63.1x10.85mm and weighs 126 grams
Dual SIM (GSM+GSM)

कीमत- 8,290 रुपए

सैमसंग गैलेक्‍सी स्‍टार प्रो में दिए गए फीचर
dual SIM handset
1GHz single-core processor
512MB RAM
4GB internal storage
32GB microSD card4-inch WVGA touchscreen
2 megapixel camera

कीमत- 6,750 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X