देखिए किसने किया एप्‍पल आईपैड और आईफोन को बैन

|

सैमसंग ने एप्‍पल को तगड़ा झटका देते हुए एप्‍पल के खिलाफ पेटेंट संबधी विवाद में जीत हासिल कर ली है। अमेरिका के इंटरनैशनल ट्रेड कमिशन (आईटीसी) ने एप्‍पल के पुराने आईफोन और आईपैड के आयात और बिक्री पर बैन लगा दिया है।

 

पढ़ें: एप्‍पल का नया हेडक्‍वॉटर किसी अंतरिक्ष यान से कम नहीं है

आईटीसी के अनुसार एप्‍पल द्वारा बनाए गए कुछ उपकरणों के खिलाफ ये बैन लगाया गया है। हम आपको बता दें पिछले साल एप्‍पल के खिलाफ कानूनी लड़ाई में सैमसंग को मूहं की खानी पड़ी थी। वैसे एप्‍पल को इस बैन से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला क्‍योंकि आईटीसी ने जिन उपकरणों पर बैन लगाया है उनकी अमेरिका में बिक्री काफी कम है। फिर भी सैमसंग के लिए ये खुशी का मौका है।

एप्‍पल के जिन उपकरणों पर बैन लगाया गया है उनमें आईपैड3, आईपैड 2 और आईपैड 3जी शामिल हैं। लेकिन दूसरी ओंर अगर राष्‍ट्रपति चाहें तो इस बैन को हटा भी सकते हैं।

एप्‍पल की इन डिवाइसों में लगा है बैन

Apple iPhone 4

Apple iPhone 4

Apple ipad3

Apple ipad3

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X