सैमसंग इंडिया अपने 1000 कर्मचारियों की करेगा छंटनी

|

सैमसंग कंपनी अब अपने कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहा है। भारत में शाओमी समेत चीन की अनेकों स्मार्टफोन कंपनियों के आने के बाद सैमसंग कंपनी का काफी नुकसान हुआ है। पांच साल पहले तक भारत में सैंमसंग कंपनी को सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन कंपनी माना जाता था लेकिन अब वो तमगा शाओमी ने छीन लिया है।

सैमसंग इंडिया अपने 1000 कर्मचारियों की करेगा छंटनी

अब भारत में शाओमी और वनप्लस जैसी कंपनियों का बोलबाला चल रहा है। इस वजह से सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन बिक्री में भी काफी गिरावट आ गई है। इस वजह से सैमसंग कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के दाम में काफी गिरावट की है और इस वजह से कंपनी का मार्जिन ऑफ प्ररोफिट कम हो गया है। इस समस्या से उबरने और मार्जिन ऑफ प्रोफिट को बढ़ाने के लिए सैमसंग कंपनी ने अपने कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है।

1000 कर्मचारियों की होगी छंटनी

सैमसंग कंपनी तीन सीनियर इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव्स ने एक न्यूज़ वेबसाइट को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी भारत में पूरे देश से कुछ 1000 कर्मचारियों को निकालने का प्लान बना रही है। आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी टेलिकॉम नेटवर्क डिवीजन में 150 कर्मचारियों को पहले ही कंपनी से निकाल चुकी है।

यह भी पढ़ें:- 9 घंटे बंद रहने के बाद अब चालू हुआ Facebook, WhatsApp और Instagramयह भी पढ़ें:- 9 घंटे बंद रहने के बाद अब चालू हुआ Facebook, WhatsApp और Instagram

साल 2016 के बाद से शाओमी जैसी चीनी कंपनियों का भारत में व्यापार काफी बढ़ गया। इसका सीधा असर सैमसंग कंपनी पर हुआ। 2016 के बाद स्मार्टफोन की बिक्री पर फर्क पड़ा तो वहीं 2018 के बाद से शाओमी ने स्मार्ट टीवी के मार्केट में भी कदम रखकर सैमसंग की कमर तोड़ दी। इस वक्त सैमसंग कंपनी को स्मार्टफोन और टीवी दोनों तरफ से नुकसान झेलना पड़ रहा है।

मार्जिन ऑफ प्रॉफिट को बढ़ाएगा सैमसंग

आपको बता दें कि सैमसंग इंडिया की समस्याएं 2017-18 में ही शुरू हो गई थी। उसी वक्त से कंपनी भारत में अपने प्रॉफिट ग्रोथ पर ज्यादा फोकस करने के बारे में सोच रही है। अब कंपनी ने ऐसा करने का पूरा मन बना लिया है। इस वजह से सैमसंग इंडिया ने अप्रैल में ही हायरिंग पर रोक लगा दी थी और अभी तक रोक लगा ही रखी है।

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के नए आंकड़ों के अनुसार 2018 के वित्त वर्ष में कंपनी का प्रॉफिट 10.7% घटकर 3,712 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कुल आय में 61,065 करोड़ रुपए की समान गति से बढ़ोतरी देखने को मिली। इस वजह से सैमसंग कंपनी ने इंडिया में अब रेवेन्यू से ज्यादा ध्यान प्रॉफिट को बढ़ाने में लगाया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now, due to Shawomie and Vanplus in India, Samsung's smartphone sales have also dropped significantly. Due to this Samsung company has reduced its smartphone prices significantly and this has reduced the company's margin off profit. To overcome this problem, the Samsung company has decided to lay off its employees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X