हर दिन बिक रहे हैं गैलेक्सी नोट 8 के 10,000 यूनिट्स

By Agrahi
|

Samsung के गैलेक्सी फ्लैगशिप शुरुआत में यूज़र्स को इम्प्रेस करने में ज्यादा कामयाब नहीं रहे हैं. इन स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद इन्हें कुछ खास रेस्पोंस नहीं मिलता है, जिसकी एक खास वजह इनकी कीमत भी हो सकती है.

 

OnePlus 5T, अब सीईओ ने भी की घोषणाOnePlus 5T, अब सीईओ ने भी की घोषणा

हर दिन बिक रहे हैं गैलेक्सी नोट 8 के 10,000 यूनिट्स

हालांकि फोन की सेल शुरू होने के बाद यह फोन अच्छा खासा बिज़नस करते हैं. कंपनी के हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. हालांकि यह फोन लॉन्च से पहले भी काफी चर्चाओं में था. गैलेक्सी नोट 7 के बाद कंपनी के इस फोन पर काफी भार भी था.

 

जल्द लांच होगा एचटीसी की U सीरीज़ का नया फोनजल्द लांच होगा एचटीसी की U सीरीज़ का नया फोन

साउथ कोरियाई से आई लोकल न्यूज़ के अनुसार सैमसंग अपने गैलेक्सी नोट 8 डिवाइस के करीब 10,000 यूनिट्स हर दिन बेच रही है. जबकि सितंबर के आखिरी हफ्ते में कंपनी ने 20 से 30 हजार यूनिट्स हर देने बेचे हैं. यह काफी शानदार आंकड़ा है.

सैमसंग के इस फैबलेट में 6.3 इंच का Quad HD+ Super AMOLED(2960x1440 पिक्सल) (521ppi) इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। अगर डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के साथ कर्व एज दिया है।

सैमसंग के इस फ्लैगशिप डिवाइस में 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। ये 64GB/128GB/256GB के तीन स्टोरेज में पेश किया गया है, जो एरिया के हिसाब से अलग-अलग स्टोरेज में सेल किए जाएंगे। ये स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम सपोर्ट वाला है, यानी इसमें एक नैनो सिम या एक माइक्रोएसडी कार्ड (256GB तक) लगाया जा सकता है या दोनों नैनो सिम ही लगाए जा सकते हैं। Galaxy Note8 एंड्रायड 7.1.1 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

फोन के रियर में डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फ्लैगशिप डिवाइस पहला है, जिसमें ड्युल कैमरा सेटअप है। इनमें एक लेंस वाइड एंगल है जो f/1।7 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरे कैमरे के तौर पर टेलीफोटो लेंस लगाया गया है है, ये f/2।4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ही है। इस कैमरे से 10X तक डिजिटल जूम हासिल किया जा सकता है। इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये f/1।7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung galaxy note 8 has impressed people so much, that company is selling 1000 units of the device everyday. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X