Samsung J7 Plus हुआ लॉन्च, सैमसंग का दूसरा डूअल रियर कैमरा फोन

By Agrahi
|

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन samsung J7 plus थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन डूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। बता दें कि यह दूसरा डिवाइस है जो डूअल रियर कैमरा के साथ है, इससे पहले केवल सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में डूअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

<strong>नोकिया 9 का कांसेप्ट वीडियो, मेटलिक डिज़ाइन का शानदार लुक</strong>नोकिया 9 का कांसेप्ट वीडियो, मेटलिक डिज़ाइन का शानदार लुक

Samsung J7 Plus हुआ लॉन्च, सैमसंग का दूसरा डूअल रियर कैमरा फोन

सैमसंग का नया स्मार्टफोन सैमसंग जे7 प्लस मिड रेंज स्मार्टफोन है, कंपनी के गैलेक्सी जे7 प्रो की तरह। इस नए फोन कीमत कीमत THD 12,900 रखी गई है, यानी कि करीब 25,000 भारतीय रुपए. यह फोन ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर वैरिएंट में आता है। इस स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर्स थाईलैंड शुरू कर दिए गए हैं, हालाँकि इसके ग्लोबल लॉन्च और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ऑनलाइन Movies के लिए ये हैं बेस्ट Android Appsऑनलाइन Movies के लिए ये हैं बेस्ट Android Apps

सैमसंग का स्मार्टफोन सैमसंग जे7 प्लस स्लीक और शानदार लुक के साथ आता है, इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P20 प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में है 4जीबी की रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है, जिसकि मदद से फोन की इंटरनल मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ा दिया जा सकता है।

Xiaomi Mi A1 एंड्रायड वन स्मार्टफोन के स्पेक्स लीकXiaomi Mi A1 एंड्रायड वन स्मार्टफोन के स्पेक्स लीक

जैसा कि हमने आपको बताया यह स्मार्टफोन डूअल रियर कैमरा के साथ आता है, इसमें एक 13 एमपी सेंसर है और एक 5 एमपी सेंसर है। इस फोन में फोटो कैप्चर करने के बाद इसके बैकग्राउंड को ब्लर करने की सुविधा भी है, जो कि शानदार है। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 16एमपी का दिया गया है।

सैमसंग जे7 प्लस में 3000mAH की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung J7 Plus launched: Second Samsung device to feature dual cameras. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X