सैमसंग ने लांच किया अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्‍टम

By Rahul
|

कोरियन स्‍मार्टफोन कंपनी ने अपना खुद के ओएस से लैस सैमसंग जेड स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसमें सैमसंग का टाइजेन ओएस दिया गया है। सैमसंग का कहना है टाइजेन ओएस से लैस सैमसंग जेड को सबसे पहले रूस के बाजारों में उतारा जाएगा इसके बाद इसे अन्‍य देशों में लांच किया जाएगा। अभी तक सैमसंग के सभी स्‍मार्टफोन एंड्रायड ओएस पर चलता है जिसमें सैमसंग का सबसे पॉपुलर स्‍मार्टफोन एस 3 भी शामिल है।

सैमसंग इससे पहले बाडा ओएस लांच कर चुका है जिसे मार्केट में पसंद नहीं किया गया। सैमसंग के अनुसार नया ओएस एंड्रायड के मुकाबले काफी तेल चलता है साथ इसमें ज्‍यादा बेहतर एप्‍लीकेशन दी गई है। दुनिया भर में बिके स्‍मार्टफोन में से सबसे ज्‍यादा सैमसंग के करीब 30 प्रतिशत स्‍मार्टफोन थे।

टाइजन ओएस का पहला स्‍मार्टफोन

टाइजन ओएस का पहला स्‍मार्टफोन

सैमसंग जेड पहला स्‍मार्टफोन है जिसमें टाइजन ओएस दिया गया है। 

जेड में दिए गए फीचर

जेड में दिए गए फीचर

टाइजन 2.2.1 ओएस
16 जीबी मैमोरी, एक्सपैंडेबल
2600 एमएएच की

कैमरा

कैमरा

8 एमपी का रियर और 2.1 एमपी का फ्रंट कैमरा

स्‍क्रीन
 

स्‍क्रीन

4.8 इंच का डिस्प्ले

रैम

रैम

2 जीबी आरएएम

प्रोसेसर

प्रोसेसर

2.3 गीगा हर्ट्ज क्वॉडकार प्रोसेसर

सैमसंग-जेड में दिए गए फीचर

4.8 इंच का डिस्प्ले
2.3 गीगा हर्ट्ज क्वॉडकार प्रोसेसर
टाइजन 2.2.1 ओएस
2 जीबी आरएएम
16 जीबी मैमोरी, एक्सपैंडेबल
2600 एमएएच की
8 एमपी का रियर और 2.1 एमपी का फ्रंट कैमरा

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X