Samsung और LG के दो प्रीमियम स्मार्टफोन, कौनसा खरीदना पसंद करेंगे आप...?

|

भारत में सैमसंग कंपनी ने अपने कुछ नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिससे कंपनी को काफी अपेक्षाएं हैं। इनमें से एक स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy S10e है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में 6 मार्च को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 55,900 रुपए है।

Samsung और LG के दो प्रीमियम स्मार्टफोन, कौनसा खरीदना पसंद करेंगे आप...?

इस स्मार्टफोन को अगर आप पहले लॉन्च हुए किसी फोन से तुलना करना चाहते हैं तो आपके दिमाग में LG V40 ThinQ का ख्याल भी आएगा। इन दोनों स्मार्टफोन की प्राइस रेंज भी मिलती है। लिहाजा हमने इन दोनों स्मार्टफोन की यहां तुलना की है। आप इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में जानें और अपने बारे में सही स्मार्टफोन का चुनाव करें।

Samsung Galaxy S10e

अब हम इन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालते हैं। सबसे पहले हम Samsung Galaxy S10e की बात करते हैं। आज लॉन्च हुए इन चारों स्मार्टफोन में सबसे सस्ता स्मार्टफोन Galaxy S10e ही है। इस स्मार्टफोन में 5.9 इंच डिस्प्ले है, जिसका रिज्यॉल्यूशन 2280 x 1080 है। वहीं इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके डिस्प्ले में सुरक्षा के मद्देनजर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा दिया। इस फोन के प्रोसेस की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 855 Soc को शामिल किया गया है।

वहीं इस स्मार्टफोन को भारत में Exynos 9820 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी रोम भी दिया गया है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल का एक सेंसर और दूसरा 16 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S10e vs OnePlus 6T: कौनसा स्मार्टफोन खरीदना पसंद करेंगे आप...?यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S10e vs OnePlus 6T: कौनसा स्मार्टफोन खरीदना पसंद करेंगे आप...?

इसके अलावा इस फोन में सेल्फी लेने के लिए भी 10 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3,100 एमएएच की एक बैटरी दी गई है। वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग, वायरलैस चार्जिंग और रिवर्स वायरलैस चार्जिंग का सिस्टम भी है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के साइड में एक पॉवर बटन है तो फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह भी एक नई और अनोखी तकनीक है।

इस फोन की भारत में कीमत 55,900 रुपए है। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। एफएम रेडियो, 3जी /4जी, फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉयरलेस चार्जिंग, जीपीआरएस, वाई-फाई, ब्‍लूटूथ, वोल्‍ट, सेकेंडरी कैमरा, एमोल्‍ड स्‍क्रीन गोरिल्‍ला ग्‍लास 5, ओटीजी सपोर्ट, वॉटरप्रूफ जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

LG V40 ThinQ

LG का मौजूदा फ्लैगशिप V40 ThinQ भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। V40 ThinQ को 49,990 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। हैंडसेट में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया के जरिए एक्सक्लूसिव खरीदा जा सकता है। ग्राहक V40 ThinQ को ग्रे और ब्लू कलर वेरियंट में खरीद सकते हैं।

<strong>यह भी पढ़ें:- Realme 3 vs Redmi Note 7: इन दोनों से किस स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करेंगे आप...?</strong>यह भी पढ़ें:- Realme 3 vs Redmi Note 7: इन दोनों से किस स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करेंगे आप...?

इस फोन के साथ ही वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी यूजर्स को दी जा रही है। LG V40 ThinQ के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो LG G7+ ThinQ की तरह इसमें भी बूमबॉक्स स्पीकर दिए गए हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर चलता है। हैंडसेट में 6.4-इंच Quad HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं, डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC के साथ 6जीबी रैम और 64जीबी /128जीबी स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 vs Redmi Note 7 Pro: पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन दोनों स्मार्टफोन का अंतरयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 vs Redmi Note 7 Pro: पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन दोनों स्मार्टफोन का अंतर

हालांकि स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। जिसमें से 3 कैमरा बैक पर दिया गया है। जिसमें 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा f/1.5 अपर्चर के साथ, 16-मेगापिक्सल सुपर वाइड-एंगल 107-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/1.9 अपर्चर है। 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा f/2.4 अपर्चर और 45-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा f/1.9 अपर्चर और 5-मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ है। साथ ही LG V40 ThinQ में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung launched Samsung Galaxy S10e smartphone in India. If you want to compare this smartphone to any phone that you first launched, then you will get the idea of LG V40 ThinQ. So we have compared these two smartphones here. Learn about these two smartphones and choose the right smartphone for you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X