SAMSUNG इस महीने ला रही है 4 नए बजट स्मार्टफोन

|

साउथ कोरिया की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी बजट स्मार्टफोन रेंज का विस्तार करने जा रही है। सैमसंग इस महीने के आखिर तक भारत में अपनी गैलेक्सी A और J सीरिज में 4 नए हैंडसेट लॉन्च करेगी।

कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन गैलेक्सी A6, A6+ और गैलेक्सी J सीरिज में होंगे। गैलेक्सी A6 और A6+ की कीमत क्रमश: 20 हजार और 25 हजार रुपए होगी। वहीं कंपनी अपनी पॉपुलर J और J+ सीरिज में स्मार्टफोन को 15 हजार और 20 हजार रुपए में पेश करेगी।

SAMSUNG इस महीने ला रही है 4 नए बजट स्मार्टफोन

सैमसंग की गैलेक्सी जे सीरिज को भारत में काफी पसंद किया गया है और इस सीरिज में कंपनी ने जे2 सेल लेकर जे8 तक स्मार्टफोन पेश किए हैं। फिलहाल कंपनी की तरफ से इन स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के आखिर तक कंपनी ये स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

सैमसंग इस महीन चीन में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S8 Lite लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग का ये फोन चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना पर नजर आया है। टीना पर लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में 18:5:9 इनफिनिटी डिस्प्ले होगा।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ या 1.9 गीगाहर्ट्ज़ हो सकती है। इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज होगा और ये एंड्रॉयड 8.0.0 ओरियो पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में ये फोन 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी सपोर्ट के साथ आएगा।

WhatsApp Tricks in Hindi : वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

फिलहाल इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में पता नहीं चला है कि इसमें कितनी झमता की बैटरी होगी और ये फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा या नहीं। कहा जा रहा है कि चीन में 21 मई को लॉन्च होने के बाद सैमसंग के इस फोन की एक्सक्लूसिव बिक्री चीनी रिटेलर जेडी.कॉम पर शुरू होगी।इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आती है, सैमसंग के भारतीय फैन्स को इस फोन का थोड़ा और इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung is set to launch four new smartphones two each in Galaxy "A" and Galaxy "J" series in this month.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X