Samsung का पहला एंड्रॉइड गो स्मार्टफोन गीकबेंच पर लिस्ट

|

साउथ कोरियन पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग अपने पहले एंड्रॉइड ऑरियो (गो एडिशन) स्मार्टफोन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को Samsung Galaxy J2 Core नाम से लॉन्च करेगी। हाल ही में सैमसंग का ये कथित स्मार्टफोन बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर मॉडन नंबर Samsung SM-J260G के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच पर लिस्टिंग में नजर आया है कि सैमसंग का ये स्मार्टफोन 1 जीबी रैम के साथ आएगा।

Samsung का पहला एंड्रॉइड गो स्मार्टफोन गीकबेंच पर लिस्ट

बता दें कि सैमसंग के पहले नोकिया समेत कई कंपनियां एंड्रॉइड ओरियो गो एडिशन स्मार्टफोन पेश कर चुकी हैं। अन्य एंड्रॉइड ऑरियो गो एडिशन की तरह सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर को भी एंट्री लेवल हार्डवेयर और कीमत में पेश किया जा सकता है। लिस्टिंग में सामने आया कि इस फोन में Universal7570_Go चिपसेट है, जो सैमसंग का अपना एक्सीनॉस 7570 चिपसेट है।

सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर में 1GB रैम है और यह 1.43GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है। ये फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1.0 गो एडिशन पर चलेगा। साथ ही ये फोन 846 एमबी मैमोरी के साथ आएगा।

गूगल पिछले काफी समय से एंड्रॉइड ओरियो गो एडिशन स्मार्टफोन के उत्पादन पर जोर दे रहा है। पहले ही एचएमडी ग्लोबल और अल्काटेल जैसे स्मार्टफोन ब्रांड एंड्रॉइड ओरियो गो एडिशन स्मार्टफोन पेश कर चुके हैं। मीज़ू भी पहले है कंफर्म कर चुकी है कि इस साल के आखिर तक कंपनी एंड्रॉइड ऑरियो गो एडिशन स्मार्टफोन पेश करेगी।

बता दें कि एंड्राइड ओरियो का कस्टमाइज वर्जन गो एडिशन है, जिसे कंपनी ने लाइट फीचर्स और हार्डवेयर के साथ पेश करने के लिए बनाया है। एंड्रॉइड ओरियो का गो एडिशन लाइट एडिशन स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं करता है, इसीलिए लाइट एडिशन स्मार्टफोन के लिए गो एडिशन को पेश किया गया है। गो एडिशन ओएस लाइट ऐप के साथ आता है, जिससे फोन में सॉफ्टवेयर से जुड़ी कोई परेशानी सामने नहीं आती है।

गूगल के मुताबिक, 515MB से 1GB रैम वाले सभी डिवाइस में एंड्रॉयड ओरियो के ऑप्टिमाइज वर्जन (Go एडिशन) बेस्ट सिक्योरिटी, परफॉरमेंस, डेटा मैनेजमेंट जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung’s First Android oreo Go edition Smartphone named Samsung Galaxy J2 Core with model number Samsung SM-J260G Visits Geekbench.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X