Samsung Sero: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया घूमने वाला टीवी, जानिए कीमत और खास फीचर्स

|

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने नए रोटेटिंग टीवी को इंडियन मार्केट में पेश किया है। जिसका नाम Samsung Sero रखा गया है। कोरियन में Sero का मतलब 'वर्टिकल' होता है। यानि ये एक ऐसा टीवी है जिसे आप हॉरिज़ॉन्टली और वर्टिकली दोनों रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 4K QLED टेलीविज़न Samsung Sero अटैच स्टैंड के साथ आता है। इसकी मदद से आप इसे हॉरिज़ॉन्ट व्यूविंग पॉज़िशन से रोटेट करके वर्टिकली पॉज़िशन में प्लेस कर सकते हैं। चलिए इसे टीवी के बारे में और भी खास बातें जानते हैं।

Samsung Sero: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया घूमने वाला टीवी

Samsung Sero की भारत में कीमत

जानकारी हो कि ये टीवी पहले ही डॉमेस्टिक मार्केट यानि साउथ कोरिया में लॉन्च हो चुका है। इसके 43 इंच स्क्रीन विकल्प की कीमत 1,24,990 रुपये है। हालांकि कीमत थोड़ी ज़्यादा है लेकिन इसे अनोखे डिजाइन और खासियतों को देखते हुए कीमत वर्थ है। ये टीवी आपको स्मार्टफोन में बदले जाने वाले लैंडस्कैप मोड और पोट्रेट मोड जैसा फील देगा। Sero को आप Reliance Digital स्टोर्स के ज़रिए ही खरीद सकते हैं।

Samsung Sero स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स

टीवी का सिंगल डिस्प्ले साइज़ 43 इंच है, जो कि Ultra-HD QLED स्क्रीन से लैस है। इसका रिजॉल्यूशन 3,840x2,160 पिक्सल है। इस टीवी में HDR10+ फोर्मेट सपोर्ट दिया गया है और इसका इस्तेमाल कई पॉज़िशन में किया जा सकता है। आप स्क्रीन का ऑरिएंटेशन स्विच कर सकते हैं, ये टीवी की सबसे बड़ी खासियत है।

इंस्टाग्राम और ट्विटर को करें वर्टिकली इस्तेमाल

इसके इस सिग्नेचर फीचर के कारण आपका टीवी पर सोशल मीडिया को यूज़ करने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा। ज़्यादातर वर्टिकली इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया ऐप्स जैसे इंस्टाग्राम और ट्विटर को आप वर्टिकली इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऐप्स को वर्टिकल स्क्रीन के लिए ही डेवलेप किया गया है। ठीक इसी तरह स्मार्टफोन वीडियो, जिसे अक्सर पोट्रेट ऑरिएंटेशन में कैप्चर किया जाता है को भी आप Sero TV पर देख सकते हैं।

60 वॉट का साउंट आउटपुट

सैमसंग सेरो 4.1 चैनल फ्रंट-फायरिंग ऑडियो सिस्टम के जरिए 60 वॉट का साउंट आउटपुट डिलिवर करने में कैपेबल है। टीवी Tizen पर बेस्डऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है। इसके अलावा, इसमें Apple AirPlay 2, Bixby और Amazon Alexa का सपोर्ट भी मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
South Korean company Samsung has introduced its new rotating TV in the Indian market. Which is named Samsung Sero. Sero in Korean means 'vertical'. That is, this is a TV that you can use both horizontally and vertically.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X