Samsung J सीरिज के 5 स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत

|

सैमसंग ने हाल ही में अपनी जे सीरिज का विस्तार करते हुए नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसी के साथ कंपनी ने अपनी पिछली J-सीरीज के 5 स्मार्टफोन्स की कीमतों में घटाई हैं। अब इन स्मार्टफोन को कम कीमतों पर खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने जे सीरिज में अपने एंट्री लेवल और बजट स्मार्टफोन को सस्ता किया है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ, गैलेक्सी J7 प्राइम 2, गैलेक्सी J7 नेक्स्ट, गैलेक्सी J2 2018, गैलेक्सी J2 2017 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की नई कीमतों के बारे में।

 
Samsung J सीरिज के 5 स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत

सैमसंग स्मार्टफोन पर प्राइस कट की जानकारी मुंबई बेस्ड महेश टेलीकॉम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए दी है। इस प्राइस कट में सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ स्मार्टफोन को 14,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अप्रैल में 16,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा गैलेक्सी J2 (2017) तक स्मार्टफोन को कम कीमत पर खऱीदा जा सकता है।

 
Samsung J सीरिज के 5 स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत

नई कीमत के साथ सैमसंग गैलेक्सी जे सीरिज के ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। नीचे लिस्ट में देखें स्मार्टफोन और उनकी कम कीमत।

सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo - Rs.14,990
सैमसंग गैलेक्सी J7 Prime2 - Rs.12,990
सैमसंग गैलेक्सी J7 Nxt (32GB) - Rs.10,990
सैमसंग गैलेक्सी J2 2018 - Rs.7,690
सैमसंग गैलेक्सी J2'17 - Rs.6,190

Samsung J सीरिज के 5 स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत

बता दें कि हाल ही में सैमसंग ने Galaxy J3 (2018) और Galaxy J7 (2018) को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि अभी दोनों फोन की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी पिछले साल जून में लॉन्च Galaxy J3 (2017) और Galaxy J7 (2017) की तरह इन दोनों स्मार्टफोन को भी बजट कैटेगिरी में पेश करेगी। कीमत के अलावा दोनों स्मार्टफोन के सभी फीचर्स सामने नहीं आए हैं।

लॉन्च के बाद सैमसंग गैलेक्सी J3 (2018) और गैलेक्सी J7 (2018) सबसे पहले अमेरिका के मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने भारत सहित बाकी देशों में इन स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

दोनों स्मार्टफोन के जो बेसिक फीचर की जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी J3 (2018) में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले होगा, जो 720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी J7 (2018) में 5.5 इंच का एचडी डिसप्ले होगा, जो 720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा।

J3 (2018) में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा होगा, जो एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ होगा।

J7 (2018) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जो एफ/1.7 अपर्चर से लैस होगा। फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। दोनों ही स्मार्टफोन सैमसंग नॉक्स इंटीग्रेशन के साथ आएंगे। दोनों फोन में सैमसंग+ ऐप मौजूद होगा, जिससे रियल टाइम कस्टमर केयर सपोर्ट मिलेगा।

4 best video streaming downloader you must know (HINDI)

डिसप्ले और कैमरा के अलावा फोन के अन्य फीचर्स जैसे रैम, स्टोरेज, प्रोसेसर और बैटरी के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सैमसंग के फैन्स को जे सीरिज के बजट फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Slashes Prices of Rs 1000 of Five Galaxy J Smartphones in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X