Samsung पोर्टेबल SSD T7: मोबाइल, पीसी, टैबलेट सभी के लिए ऑल इन वन सॉल्‍यूशन है ये

|

SSD, अगर इसका फुल फार्म नहीं जानते हैं तो मै बता देता हूं इसे कहते है Solid state drive, सीधे शब्‍दों में कहें तो ये हार्डडिस्‍क के मुकाबले ज्‍यादा फास्‍ट, स्‍टेबल होती है। आजकल ज्‍यादातर लैपटॉप में हार्डडिस्‍क के साथ SSD का ऑप्‍शन भी मिलता है ताकि डिवाइस फास्‍ट बूट हो सके और साथ ही इसकी अपनी कुछ अलग खासियते होती हैं।

 

एक्सटर्नल हार्ड डिस्क और एसएसडी में एक समय था जब इनकी कीमतों में जमीन-आसमान का अंतर हुआ करता था लेकिन तकनीक बढ़ने के साथ अब ये पहले से कम कीमत के साथ कई ब्रांड ऑप्‍शन में बाजार में आ चुकी हैं।

SSD T7

आज हम बात करने जा रहे हैं सैमसंग की नई SSD T7 के बारे में, अगर आपको ध्‍यान हो सैमसंग इससे पहले T7 Touch लांच कर चुका है। दोनो मॉडल में जो सबसे बड़ा अंतर है वो है फिंगरप्रिंट सेंसर का जो आपको एक एकट्रा सिक्‍योरिटी देता है साथ ही AES 256 बिट का हार्डवेयर इनक्रिप्‍शन इसे और सुरक्षित बनाता है।

हमारे पास जो रिव्‍यू मॉडल आया है वो है 1 TB मैमोरी वर्जन वैसे इसमें 500 जीबी और 2 टीबी मैमोरी ऑप्‍शन भी मौजूद है। कलर अपनी-अपनी पर्सनल च्‍वाइस हो सकती है मगर ग्रे मेरे दूसरे गैजेट्स से मैल खाता है इसलिए मुझे पसंद आया। एंड्रायड स्‍मार्टफोन और टैबलेट में T7 की मोबाइल एप भी डाउनलोड कर सकते है साथ ही इसमें पासवर्ड सेट करके इनबिल्‍ड साफ्टवेयर को अपग्रेड किया जा सकता है।

खैर मेन मुद्दे पर बात करते हैं लेकिन इससे पहले SSD T7 के स्‍पेसिफिकेशन पर एक नज़र डाल लीजिए :-
 

खैर मेन मुद्दे पर बात करते हैं लेकिन इससे पहले SSD T7 के स्‍पेसिफिकेशन पर एक नज़र डाल लीजिए :-

 कंपनी क्‍लेम करती है इसमें 1,050MB/s रीड स्‍पीड और 1,000MB/s राइट स्‍पीड मिलती है। प्रैक्‍टिकली मुझे भी इसी के आसपास स्‍पीड मिली, किसी भी कंपनी की क्‍लेम स्‍पीड और प्रैक्‍टिकल स्‍पीड में इतना कम अंतर काफी कम ही डिवाइसेस में मिलता है।

Category Samsung Portable SSD T7
Capacity 2TB/1TB/500GB
Interface USB 3.2 (Gen 2, 10Gbps) with backward compatibility
Dimensions (LxWxH) 85 x 57 x 8.0mm (3.3 x 2.2 x 0.3 inches)
Weight 58 grams (2.0 oz)
Transfer Speed Up to 1,050 MB/s
UASP Mode Supported
Encryption AES 256-bit hardware data encryption
Security Password Protection S/W
Software Samsung Portable SSD Software 1.01
Certifications CE, BSMI, KC, VCCI, C-tick, FCC, IC, UL, TUV, CB
RoHS Compliance RoHS2
Colors Metallic Red, Indigo Blue & Titan Gray
Connectivity USB type-C-to-C, USB type-C-to-A
Warranty Three (3) Year Limited Warranty2

Samsung SSD

कंपनी क्‍लेम करती है इसमें 1,050MB/s रीड स्‍पीड और 1,000MB/s राइट स्‍पीड मिलती है। प्रैक्‍टिकली मुझे भी इसी के आसपास स्‍पीड मिली, किसी भी कंपनी की क्‍लेम स्‍पीड और प्रैक्‍टिकल स्‍पीड में इतना कम अंतर काफी कम ही डिवाइसेस में मिलता है।

मेरे पास एक HDD भी है कंपनी का नाम नहीं यहां बताऊंगा वहीं स्‍पीड के मामले में शायद दोनों को कंपेयर करना ठीक नहीं होगा। दूसरी सबसे अच्‍छी बात इसका साइज़, अगर आप अपने पैन कार्ड या फिर डेबिट कार्ड को इसके ऊपर रखेंगे तो ज्‍यादा अंतर नहीं मिलेगा जिससे इसे पॉकेट में आराम से रखकर फोन से कनेक्‍ट करने में काफी आसानी रहती है, वजन मात्र 58 ग्राम पॉकेट में रखिए और कहीं भी चल दीजिए।

मोबाइल, पीसी, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी फ्रेंडली है ये

मोबाइल, पीसी, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी फ्रेंडली है ये

इसे मैने सभी में लगा कर देखा अगर आपके पास मैक डिवाइसेस हैं तो कहने की क्‍या वैसे मेरे विंडो लैपटॉप में भी वीडियो एडीटिंग के प्रोजेक्‍ट आराम से इसमें रन कर रहे थे।

मोबाइल से 4 K कंटेंट ट्रांसफर करने में अच्‍छी स्‍पीड मिलती हालाकि मैने ज्‍यादातर काम फुल एचडी कंटेंट के साथ किया किसी भी तरह का लैग महसूस नहीं हुआ। इसमें exFAT स्‍टैंडर्ड की वजह से किसी भी डिवाइस में कनेक्‍ट करने में परेशानी नहीं हुई यानी सभी तरह की डिवाइस में इसे कनेक्‍ट किया जा सकता है। 3 साल की वारंटी दिल को काफी सुकून देती है वैसे इसकी बिल्‍ड क्‍वालिटी भी मुझे काफी अच्‍छी लगी।

कीमत और मेरी राय

कीमत और मेरी राय

इसके फीचर्स और मेरा एक्‍सपीरियंस ये तो आपने पढ़ ही लिया होगा अब इसकी कीमत भी जान लीजिए 500 जीबी मॉडल 9,999 रु , 1TB मॉडल 17,999 रु और 2TB मॉडल 29,999 रु में ले सकते है,

मेरी राय
जैसा की मैने पहले कहा था इसे आप हार्डडिस्‍क से कंपेयर नहीं कर सकते हैं फिर वो स्‍पीड हो या फिर कीमत, पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल अगर आप अपने काम को लेकर डेडिकेटेड है और बिना किसी डाउट के अच्‍छी स्‍पीड वाली SSD तलाश रहे हैं तो SSD T7 1 टीबी मॉडल मेरे हिसाब से लेकर सकते हैं।

1 से 10 के बीच अगर आप मुझें रैंकिंग देने के लिए कहेंगे तो मैं इसे 8/10 प्‍वाइंट दूंगा 2 प्‍वाइंट इसकी कीमत की वजह से मुझे काटने पड़े। उम्‍मीद है आने वाले समय में इनके दामों में और कमी देखने को मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung recently launched Portable SSD T7 500GB in India for Rs 9,999, 1TB for Rs 17,999 and 2TB variants for Rs 29,999. Compare to last model T5 this one is more fast and light weight, you can carry T7 SSD in your shirt pocket without any worry.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X