सैमसंग ने लांच किया गैलेक्‍सी J2 जानिए फीचर और कीमत

By Rahul
|

सैमसंग ने बैंगलोर में एक इवेंट के दौरान अपनी दो नई डिवाइस बाजार में उतार दी हैं। सैमसंग गैलेक्‍सी जे 2 और गैलेक्‍सी जे मैक्‍स को जिसमें से जे 2 मिड रेंज के अंदर लांच किया है इसके लिए इसकी कीमत 9,750 रुपए रखी गई है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्‍ध होगी।

 
सैमसंग ने लांच किया गैलेक्‍सी J2 जानिए फीचर और कीमत

जे 2 ब्‍लैक, गोल्‍ड और सिल्‍वर कलर के साथ बाजार में पेश किया गया है। इसके लुक को देखकर कहा जा सकता है सैमसंग ने बार कुछ काम किया है। फोन के बैक में स्‍ट्रिप डिज़ाइन दी गई है जो जे2 को थोड़ा स्‍टाइलिश बनाती है। इसके अलावा उपभोक्‍ताओं को अपनी ओंर खींचने के लिए सैमसंग जे2 के साथ कई ऑफर भी दे रहा है, जिसके तहत यूजर को 4,500 रुपए में 6 महिने के लिए एयरटेल में डबल डेटा दिया जाएगा।

 

इसके फीचरों पर नजर डाले तो जे2 में स्‍मार्टग्‍लो का नया फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद की नोटिफिकेशन लाइट सेट कर सकते हैं। जैसे कॉटेक्‍ट के लिए अलग, ऐप के लिए अलग कलर सेट किए जा सकते हैं। स्‍मार्टग्‍लो को 4 तरह के अलग-अलग एलर्ट के रूप में सेट कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें नया इंटरफेज़ भी दिया गया है, साथ ही सैमसंग ने जे2 में एक नया फीचर जोड़ा है टर्बो स्‍पीड टेक्‍नालॉजी जो जे 2 में प्रीलोडेड मिलेगा इसकी मदद से यूजर एप्‍स की लोड स्‍पीड को 40 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है। वहीं एस बाइक मोड का भी फीचर इसमें मिलेगा।

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्‍सी J2 जानिए फीचर और कीमत

5 इंच की सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन जे2 में दी गई है साथ ही 1.5 गिग का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.5 जीबी रैम इसमें लगी हुई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। एंड्रायड के मार्शमैलो ओएस पर रन करने वाले जे2 में ड्युल सिम स्‍लॉट दिए गए है ।

कैमरे पर नजर डाले तो इसमें मेन कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का लगा हुआ है सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। वही बैटरी 2600 एमएएच की दी गई है।

देखिए कैसा है श्‍याओमी का मी मैक्‍स इस वीडियो में

Best Mobiles in India

English summary
Samsung India today announced the launch of two new additions to its Galaxy J series of smartphones, dubbed as Galaxy J2 (2016) and J Max. These two new smartphones come with Turbo Speed Technology and Smart Glow.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X