12MP कैमरा और 6GB रैम के साथ सैमसंग का फ्लिप फोन लॉन्च

By Neha
|

साउथ कोरियन इलेक्ट्ऱॉनिक कंपनी सैमसंग ने चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन W2018 लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन फ्लिप फोन W2018 का लंबे इंतजार किया जा रहा था। बता दें कि इस समय स्मार्टफोन मार्केट में ये फ्लिपफोन फिलहाल चीनी यूजर्स के लिए पेश किया गया है। बाकी देशों में भी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर काफी इतंजार है, लेकिन फिलहाल कंपनी ने इस फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस फोन फीचर्स, स्पेक्स और कीमत के बारे में।

12MP कैमरा और 6GB रैम के साथ सैमसंग का फ्लिप फोन लॉन्च

चीन में W सीरीज की 10वीं एनिवर्सिरी और सैमसंग की 25वीं एनिवर्सिरी के इवेंट में इस फोन को लॉन्च किया गया। सैमसंग W2018 को चीन टेलीकॉम कंपनी के साथ मिलकर लॉन्च किया है। सैमसंग W2018 स्मार्टफोन में डुअल सुपर AMOLED टचस्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। इस फ्लिप फोन में एक डिसप्ले ऊपर की तरफ और एक अंदर की तरफ मौजूद है।

ये है नवंबर में लॉन्च स्मार्टफोन की लिस्ट, जानें कौन सा है आपके लिए बेहतरये है नवंबर में लॉन्च स्मार्टफोन की लिस्ट, जानें कौन सा है आपके लिए बेहतर

W2018 फ्लिपफोन को मेटल बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस यूनिक फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। इस फ्लिप फोन में सैमसंग वॉयस असिस्टेंट Bixby भी दिया गया है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है।

सैमसंग W2018 के पहले वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसके दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। सैमसंग ने इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 युआन यानी लगभग 1,55,733 रुपए है। कंपनी ने इस फोन को Elegant Gold और Platinum कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

25 साल पहले भेजा गया था पहला SMS, क्‍या था वो ?25 साल पहले भेजा गया था पहला SMS, क्‍या था वो ?

सैमसंग W2018 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,300एमएएच की बैटरी दी है। सैमसंग का ये यूनिक फोन एंड्राइड नॉगट पर बेस्ड है। स्मार्टफोन में USB टाइप C सपोर्ट दिया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.5 है। रियर कैमरा लेंस f/1.5 और f/2.4 के बीच स्विच कर सकता है। फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका f/1.9 अपर्चर है।

Best Mobiles in India

English summary
Samsung W2018 clamshell phone goes official with F/1.5 camera lens. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X