Samsung Galaxy Z Fold 2 का नया अवतार हुआ लॉन्च, पढ़िए और जानिए...!

|

सैमसंग ने अपने Samsung W21 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। ये फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 का ही थोड़ा बदला हुआ अवतार है। फोन का ऑवर डिजाइन Galaxy Z Fold 2 जैसा है लेकिन थोड़े थोड़े बदलाव किए गए है। लेटेस्ट स्मार्टफोन में गैलेक्सी की ब्रांडिंग नहीं है। इसके अलावा फोन को सिंगल कलर ऑप्शन में एवेलेबल कराया गया है। साथ ही फोन के बैक पैनल पर दी गई वर्टिकल लाइनों का डिज़ाइन भी इस फोन गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 से अलग बनाता है।

Samsung Galaxy Z Fold 2 का नया अवतार हुआ लॉन्च, पढ़िए और जानिए...!

Samsung W21 5G की कीमत

स्मार्टफोन के 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2.23 लाख रूपये) है। ये गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। चीन में फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। वहीं, इसे 27 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि Samsung Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन भी चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसके इसी कॉन्फिग्रेशन की कीमत CNY 16,999 (लगभग 1.89 लाख रुपये) है।

Samsung W21 5G की स्पेसिफिकेशन्स

जैसा आपको हमने बताया कि फोन लगभग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 2 से ही मिलता जुलता है। सैमसंग डब्ल्यू21 5जी की 7.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,768x2,208 पिक्सल) फोल्डेबल, डायनामिक एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन को फोल्ड करने पर इसकी डिस्प्ले 6.2-इंच सुपर एमोलेड इन्फिनिटी फ्लेक्स हो जाता है जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 816x2,260 है। फोन स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट से पॉवर्ड है, जिसमें जुगलबंदी के लिए 12 जीबी LPDDR5 रैम दी गई है।

बढ़िया कैमरा सेटअप

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर और एफ/2.4 टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें f/2.2 लेंस वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

5G और Wi-fi 6 वाला फोन

आपको इस फोन में 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी सेंसर मौजूद है।

4,500 एमएएच की बैटरी

सैमसंग डब्ल्यू21 5जी स्मार्टफोन की 4,500एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 25 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 11 वॉट वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर मिलता है। बता दें कि सैमसंग डब्ल्यू21 5जी दो रेगुलर सिम स्लॉट के साथ आता है, जबकि गैलेक्ससी ज़ेड फोल्ड 2 मे सिम+ईसिम स्लॉट दिया गया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung has launched its Samsung W21 5G smartphone in China. This phone is a slightly changed avatar of Samsung Galaxy Z Fold 2. The phone's design is similar to the Galaxy Z Fold 2 but some changes have been made. The latest smartphone does not have the branding of Galaxy. Apart from this, the phone has been made available in single color option.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X