सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा फोल्डेबल फोन

|

सैमसंग के स्‍मार्टफोन यूज़र्स के लिए एक खुशखबरी है। सैमसंग जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस फोन का नाम 'Winner’ है। कहा जा रहा है कि यह फोन 2019 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर कर रही है। इस फोन की जानकारी भी लीक हो चुकी है। कंपनी ने इस फोन में 7.3 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले दी है। इसके साथ ही मुडने के बाद यह स्क्रीन 4.3 इंच की हो जएगी। इसमें बेजल लेस डिस्प्ले होगा और इसे रेग्यूलर कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की तरह फोल्ड किया जा सकता है।

सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा फोल्डेबल फोन

सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन

फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए सैमसंग अलग से ब्रांड एन्टाईटी बनाएगा जो कि Galaxy X और नोट सीरिज से अलग होगी। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक इस फोन की कीमत करीब 1500 डॉलर यानि भारत में करीब 1,03,000 रुपये हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूज़र्स सैमसंग के इस फोन को टैबलेट के तरह भी इस्तेमाल कर सकते है और काम पूरा करने के बाद इसको फोल्ड करके आसानी से रख सकते है। इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें एक फोल्डेबल बैटरी होगी। यह बैटरी लगभग 3,000mAh क्षमता और 6,000mAh क्षमता के बीच हो सकती है।

सैमसंग बनाएगा OLED डिस्प्ले पैनल

आपको बता दें कि 'सैमसंग डिस्प्ले' फोल्डेबल OLED डिस्प्ले पैनल बनाने के लिए कोरिया के असन में पाइलट लाइन बनाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत सैमसंग समर सीजन में काम शुरू करेगा और सभी प्रॉब्लम्स को अच्‍छे से देखकर सितंबर में दूसरे स्टेज पर काम के लिए आगे बढ़ेगा। इस साल के अंत तक कंपनी OLED डिस्प्ले की 100,000 यूनिट प्रोड्यूस करेगी। अगले साल तक इसे 1 मिलियन बनाया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is a good news for Samsung's smartphone users. Samsung can soon launch its foldable smartphone for its customers. The name of this phone is 'Winner'. It is being said that this phone can be launched in the beginning of 2019. Samsung is working on its new foldable smartphone. The information of this phone has also been leaked.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X