सैमसंग जेड: सैमसंग का पहला स्‍मार्टफोन जिसमें होगा टाइजेन ओएस

|

कई अफवाहों के बाद सैमसंग ने पिछले महिने अपने टाइजन ओएस स्‍मार्टफोन का खुलासा किया था जो सैमसंग जेड के नाम से आने वाले महिनों में लांच किया जाएगा। वहीं सैमसंग ने डेवलपर के लिए टाइजन का वचुर्अल प्‍लेफार्म उपलब्‍ध कर दिया है ताकि वे उसमें अपनी एप्‍लीकेशन टेस्‍ट कर सकें। ये बिल्‍कुल ऐसे ही काम करता है जैसे किसी भी दवा को मार्केट में लांच करने से पहले उसे किसी के शरीर में टेस्‍ट किया जाता है।

पढ़ें: आपके घरों में ही रहते हैं ये कार्टून

इसके लिए सैमसंग ने एक रिमोट टेस्‍ट लैब तैयार की है जिसमें डेवलपर ऑनलाइन फ्री अपनी एप्‍लीकेशन रन कराकर टेस्‍ट कर सकते हैं। ये वर्चुअल प्‍लेटफार्म एक तरह से ऐसे काम करता है जैसे आप फोन में ही कोई एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करने के बाद उसे प्रयोग कर रहे हों। जब तक सैमसंग जेड मार्केट में नहीं आता तब तक जेड का वर्चुअल प्‍लेटफार्म डेवलपर के लिए खुला रहेगा।

सैमसंग जेड: सैमसंग का पहला स्‍मार्टफोन जिसमें होगा टाइजेन ओएस

सैमसंग जेड के वर्चुअल प्‍लेटफार्म में स्‍क्रीन टच, हार्डवेयर बटन कंट्रोल, स्‍क्रीन क्‍वालिटी कंट्रोल और स्‍क्रीन कैपचरिंग के अलावा स्‍क्रीन सेशन शेयरिंग के अलावा फाइल एक्‍सेस जैसे कई दूसरे फीचर दिए गए हैं।

सैमसंग टाइजेन जेड में दिए गए फीचर

एलटीई 4 स्‍पीड
4.8 इंच की एचडी एमोल्‍ड
2.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर एप्‍लीकेशन
टाइजेन 2.2.1 ओएस
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 2.1 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
एमपी 3 फार्मेट, एम4 वी, 3जी 2, डब्‍लूएमवी, एएसएफ, एवीआई और एफएलसी फार्मेट सपोर्ट
एस हेल्‍थ 3.0 ओएस
फिंगरप्रिंट सेंसर
ब्‍लूटूथ 4.0
3 जीबी रैम
16 जीबी इंटरनल मैमोरी, 64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X