सैमसंग ने घटाए स्मार्टफोन के दाम

By Rahul
|

कोरियन स्‍मार्टफोन मेकर सैमसंग ने अपने पहले टाइजेन बेस स्‍मार्टफोन जेड 1 के दाम कम कर दिए हैं। इंट्री लेवल सेगमेंट में सैमसंग ने जेड 1 को 5,700 रुपए में लांच किया था।

पढ़ें: कैसे बदलें गूगल एकाउंट का पासवर्ड

मगर कीमत कम करने के बाद ऑनलाइन साइट में ये 4,990 रुपए में मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 14 जनवरी को लांच किए गए सैमसंग जेड 1 की अभी तक 100,000 यूनिट बिक चुकीं हैं।

सैमसंग ने घटाए स्मार्टफोन के दाम

सैमसंग जेड 1 में दिए गए फीचर

जेड1 में 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 800x480 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, बेहतर व्‍यू के लिए स्‍क्रीन में एमोल्‍ड डिस्‍पले दिया गया है। 1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर के साथ फोन में 768 एमबी रैम, 4जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट लगाकर 64 जीबी तक एक्‍पेंड किया जा सकता है।

कहीं से भी देखें अपने वाट्स एप मैसेजकहीं से भी देखें अपने वाट्स एप मैसेज

सैमसंग ने घटाए स्मार्टफोन के दाम

फोटो कैपचरिंग के लिए जेड 1 में 3.1 मेगापिक्‍सल का ऑटो फोकस मैन कैमरा लगा हुआ है साथ लिड फ्लैश लाइट दी गई है। जबकि सेल्‍फी के लिए 0.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है।

अगर आप फोन के कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो जेड 1 में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर यूजर को मिलेंगे। ऑनलाइन साइट में जेड 1 ब्लैक, व्हाइट और रेड वाइन कलर ऑप्‍शन के साथ मिल रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung is rumoured to be working on two more Tizen-based smartphones - an entry level and a mid-range smartphone - after the reported success of the Samsung Z1.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X