लोगों को धमका रहा था आपका पसंदीदा ऐप, गूगल-ऐपल ने किया परमानेंट रिमूव

|

Sarahah ऐप याद है आपको ? वही ऐप जिसमें आपके नान गुमनाम मैसेज आते थे और उनमें आपके बारे में कुछ अच्छी और बुरी बातें होती थीं। आपको पता भी नहीं चलता था कि आपके लिए वो मैसेज किसने लिखा है। ये ऐप पिछले साल लॉन्च हुआ था और देखते ही देखते ये ऐप काफी पॉपुलर हो गया था।

इस ऐप को सऊदी अरब में डेवलप किया गया था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 30 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर इसे यूज किया था। एंड्रॉइड ही नहीं बल्कि ऐपल ऐप स्टोर में भी ये एक पॉपुलर ऐप बन गया था।

लोगों को धमका रहा था आपका पसंदीदा ऐप, गूगल-ऐपल ने किया परमानेंट रिमूव

लॉन्च के बाद से ही ये ऐप यूजर्स के बीच पॉपुलर होने के साथ ही खबरों में भी रहा है। यूजर्स को भी इसका मिलाजुला रिएक्शन मिला। कई लोगों ने इस ऐप को पसंद किया और एंटरटेनिंग बताया वहीं कई लोगों ने कहा कि इस ऐप की वजह से लोग डिप्रेस्ड हो रहे हैं। अब इस ऐप को लेकर नई खबर सामने आई है। बीबीसी ट्रेंडिंट के अनुसार, इस ऐप को अब ऐपल और गूगल प्ले स्टोर से परमानेंट हटा दिया गया है।

ऐपल और गूगल दोनों ही प्लेटफॉर्म से हटाए जाने के पीछे कहा गया है कि सराहा ऐप लोगों को साइबरबुलिंग की सुविधा प्रदान कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला ने पिटीशन फाइल करते हुए कहा है कि उसकी 13 साल की बेटी को इस ऐप पर कई अपमानजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं। लगातार ऐसा होता देख महिला ने Change.org. पर ऑनलाइन पिटीशन फाइल की थी।

लोगों को धमका रहा था आपका पसंदीदा ऐप, गूगल-ऐपल ने किया परमानेंट रिमूव

इस पिटीशन में कहा गया कि ये ऐप लोगों को डराने धमकाने और सेल्फ हार्म के लिए उकसा रहा है। इस पिटीशन को फाइल करने के बाद इसे करीब 470,000 लोगों का सपोर्ट मिला। अब इस ऐप को दोनों प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया है। गूगल के प्रवक्ता ने बीबीसी से इस ऐप के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

वहीं सराहा ऐप के सीईओ और डेवलपर Zain-Alabdin Tawfiq ने अपने ऐप के ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि ये ऐप छोटे बच्चों और टीनएज ग्रुप के लिए नहीं बनाया गया है। उन्होंने गूगल और ऐपल के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों से अनुकूल समझदारी की उन्हें पूरी उम्मीद है।

Easy & Safe Data Transfer Between Android Phone To oneplus Phone

अब आप इस ऐप को गूगल और ऐपल से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं हालांकि अगर आप इस ऐप को अपने फोन में पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं, तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sarahah app permanently removed from Apple and Google stores after allegations of cyber-bullying but existent users will still be able to use it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X