हर महीने बिजली का बिल है बचाना तो अपने घरों से हटा दें ये डिवाइस,हजारों रुपये बचेंगे

|

How To Save Electricity Bill : गर्मियों में बिजली का बिल ज्यादा टेंशन देता है. दिन भर AC, cooler fan के साथ और भी कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलते हैं. जिसके चलते बिजली का बिल देख लोग टेनशन में आ जाते हैं. यह बात गर्मियों में ही नहीं बल्कि मॉनसून में भी AC और cooler fan का खूब इस्तेमाल होता है क्योंकि बारिश के समय में उमस बढ़ जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कम करने पर आप बिजली का बिल बढ़ने से बचा सकते हैं.

हर महीने बिजली का बिल है बचाना तो अपने घरों से हटा दें ये डिवाइस

नॉर्मल AC की वजह से आता है ज्यादा बिजली का बिल

ज्यादा बिजली के बिल की मुख्य वजह AC होता है. गर्मी में दिन भर AC चलने से ही बिजली का बिल ज्यादा आता है. इसलिए आपको सबसे पहले AC पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप नॉर्मल AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बिजली का बिल ज्यादा आना ही है. बिजली बचाने के लिए आप इंवर्टर AC लगवा सकते हैं. यह बिजली की खपत को काफी कम कर देता है. वहीं कंपनियां भी दावा करती हैं कि बिजली का बिल 40 परसेंट तक कम हो सकता है.

बता दें कि अगर आपका बिजली का बिल 10 से 12 हजार रुपये हर महीने आता है तो inverter AC लगवाने से बिल 3 हजार रुपये तक कम हो जाएगा. इसके लिए आपको तुरंत AC बदलवाने की जरूरत है. कंपनियां PCB की वारंटी भी देती है. कम से कम 5 साल तक आपको PCB की टेंशन नहीं होगी.

किचन में लगी चिमनी

किचन में लगी चिमनी भी ज्यादा बिजली खपत करती है. बचने के लिए आपको दूसरी वेंटिलेशन की जगह देखनी होगी. लगातार चिमनी के इस्तेमाल से भी बिजली का बिल ज्यादा आता है. आप चिमनी की जगह दूसरा डिवाइस लगा सकते हैं. Egjas fan, किचन की खिड़की को खुला रखने से इनमें से कुछ टिप्स से बिजली की बचत हो सकती है.

वाशिंग मशीन

वाशिंग मशीन (washing machine) का इस्तेमाल कम करना चाहिए. आप रोज इस्तेमाल होने वाले कपड़े को हाथ से धुल दें या फिर उसे रख दें. जब हफ्ते में एक बार वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करे उस में इन कपड़ो को धुलने के लिए डाल दें. इसे आप का समय भी बचेगा और पैसे भी.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
Many other electronic devices run throughout the day with AC, cooler fan. Due to which people get into tension after seeing the electricity bill. Not only in summer but also in monsoon, AC and cooler fans are used a lot because the humidity increases during the rainy season.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X