अब गिरने से नहीं टूटेगी स्मार्टफोन की स्क्रीन !

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मटेरियल से स्मार्टफोन की लागत वर्तमान में बनने वाले मोबाइल से भी कम होगी। ये मटेरियल ट्रांसपेरेंट है।

By Neha
|

स्मार्टफोन यूजर्स के साथ कितनी ही बार ऐसा होता है कि हाथ से फोन के स्लिप होते ही फोन की स्क्रीन टूट जाती है। मार्केट से आप स्मार्टफोन का दूसरा डिस्प्ले लगवाने जाते हैं, लेकिन मुसीबत यहां भी आपका पीछा नहीं छोड़ती है और कभी टच काम नहीं करता है, तो कभी स्क्रीन डिस्प्ले प्रोपर नहीं होता है। इसके लिए आपको काफी ज्यादा खर्च भी करना पड़ता है। अगर आपके स्मार्टफोन का डिस्प्ले अनब्रेकेबल हो तो फोन की टूट-फूट पर होने वाले खर्च से आसानी से बचा जा सकता है।

अपने पुराने हैडफ़ोन को बनाएं नया वायरलेस हैडफ़ोन, बस 2 मिनट मेंअपने पुराने हैडफ़ोन को बनाएं नया वायरलेस हैडफ़ोन, बस 2 मिनट में

अब गिरने से नहीं टूटेगी स्मार्टफोन की स्क्रीन !

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल पूरे दुनियाभर में 1.5 अरब स्मार्टफोन की बिक्री हुई थी। वैज्ञानिको के मुताबिक, स्मार्टफोन निर्माता सस्ते और टिकाऊ मटेरियल की तलाश कर रहे थे, जिसे स्मार्टफोन की बॉडी मजबूत बन सके। स्मार्टफोन मेकर्स और यूजर्स की इस परेशानी से निबटने के लिए साइंटिस्ट ने एक ऐसा मटेरियल खोजा है।

अब गिरने से नहीं टूटेगी स्मार्टफोन की स्क्रीन !

यूके में क्वीन के यूनिवर्सिटी बेल्फ्स्ट के शोधकर्ताओं ने पाया है कि C60 के साथ ग्रेफेन और hBN का मिश्रण करते हैं, तो उससे ऐक ऐसा ट्रांसपेरेंट मटेरियल तैयार होता है, जो अनब्रेकवल है। अगर इससे कंपनी डिवाइस और स्मार्टफोन बनाने में यूज करने लगें तो आपका स्मार्टफोन कितना भी जोर से गिरे कभी नहीं टूटेगा।

इस मटेरियल का प्रयोग अगर स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने में किया जाए तो, इसके डिस्प्ले में टूटने की संभावना काफी कम हो जाती है। इसका इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन बनाने में नहीं किया जाता बल्कि किसी भी डिवाइस को बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। मौजूदा समय में, स्मार्टफोन के ज्यादातर भाग सिलिकॉन से बने होते हैं, जो महंगे होते हैं और आसानी से टूट सकते है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
A new type of metal that’s both highly transparent and electrically conductive has been developed by researchers in the US, and at less than 5 percent the cost of current displays.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X