7 मोबाइल एप्‍लीकेशन जो सुरक्षित रखेंगी आपकी पर्सनल फोटो

By Rahul
|

स्‍मार्टफोन को ज्‍यादातर लोग लॉक कर करके रखते हैं ताकि कोई दूसरा व्‍यक्ति उनकी पर्सनल जानकारी चुरा न सके। लेकिन फोन में कुछ ऐसी पर्सनल फोटो भी होती है जिसे हम सभी को नहीं दिखा सकते हैं। ऐसे फोटो और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए आप गैलरी लॉक ऐप इंस्‍टॉल कर सकते हैं जिसे सिर्फ आप ही खोल सकते हैं।

 

ये एप्‍लीकेशन आपके फोन में सेव फोल्‍डर को लॉक कर देती है। इसे खोलने के लिए खास कोड और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है जो सिर्फ आपको ही पता होगा। आईए देखते हैं ऐसी कौन-कौन सी एप्‍लीकेशन आप अपने फोन में इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

Private Photo Vault

Private Photo Vault

वॉल्‍ट ऐप में आप अपनी पर्सनल फोटो अपलोड करके उसमें पिन लॉक लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई इन्‍हें जबरजस्‍ती खोलने की कोशिश करता है तो इसकी रिपोर्ट आपको मेल पर आ जाएगी।

Gallery Lock Lite

Gallery Lock Lite

दूसरी ऐप की तरह गैलरी लॉक लाइट काफी पॉपुलर ऐप है जिसकी मदद से आप अपनी गैलरी को लॉक कर सकते हैं।

Best Secret Folder
 

Best Secret Folder

अगर आप नहीं चाहते कि कोई अपके फोन का पर्सनल डेटा चेक करें तो बेस्‍ट सीक्रेट फोल्‍डर ऐप आपके फोन में सेव सभी फोल्‍डर लॉक कर सकता है। 

KeepSafe

KeepSafe

अगर आप सिंपल ऐप इंस्‍टॉल करना चाहते हैं तो कीपसेफ में ज्‍यादा फीचर भले ही न दिए गए हों मेगर आपके फोन गैलरी को सेफ रखने में ये काफी मददगार साबित हो सकती है।

KYMS

KYMS

KYMS को इंस्‍टॉल करने के बाद आपके फोन में सेव फोल्‍डर को अगर कोई खोलने की कोशिश करेगा तो उसके सामने कैलकुलेटर की स्‍क्रीन बन कर आए जाएगी जिसमें पासवर्ड डालना होगा।

Vaulty

Vaulty

एक्‍ट्रा पासवर्ड सिक्‍योरिटी अगर आप अपने फोन में रखना चाहते हैं तो वॉल्‍टी न सिर्फ आपके फोन की गैलरी सेफ रखता है बल्‍कि इसमें दिया गया मगशॉट फीचर गलत पासवर्ड डालकर ओपेन करने वाले की तस्‍वीर भी खींच लेता है।

PhotoVault

PhotoVault

खासतौर से फोटो को हाइड करने के लिए फोटो वॉल्‍ट ऐप को बनाया गया है। ये आपकी प्राइवेट गैलरी को लॉक करके रखता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
To make sure these pics don't come back to haunt you, the rule of thumb is to delete them right away and to make sure your phone has a secure password on it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X