डेटा खत्म हो जाने के बाद Google Pay, Phone Pe या Paytm से पैसे भेजने की यह है शानदार ट्रिक

|

आजकल लगभग हर व्यक्ति UPI के माध्यम से पेमेंट करता है और भारत मे यूपीआई के बहुत से प्लेटफॉर्म है जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm इत्यादि है जिसकी मदद से हम किसी को पैसे भेज सकते है या अन्य बेनिफिट का भी फायदा उठा सकते है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप UPI पेमेंट बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी कर सकते हैं। यानि अब इंटरनेट की आवश्यकता ही नहीं होगी और आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके कई फायदे भी है क्योंकि कई बार नेट खत्म हो जाता है या स्लो चलता है तो आप ऑफलाइन भी पैसे भेज सकते है।

डेटा खत्म हो जाने के बाद Google Pay, Phone Pe या Paytm से पैसे भेजने की यह है शानदार ट्रिक

यूपीआई यूजर्स *99# USSD कोड का इस्तेमाल करके अपने फोन के माध्यम से ऑफलाइन मोड में पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि *99# से मोबाइल के माध्यम से UPI पेमेंट करने के लिए, यूजर्स का मोबाइल नंबर उनके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होना जरूरी है।

Google Pay में UPI पिन भूल गए हैं, तो इन सरल स्टेप्स से अभी चेंज करेंGoogle Pay में UPI पिन भूल गए हैं, तो इन सरल स्टेप्स से अभी चेंज करें

बिना इंटरनेट के Google Pay, Paytm या Phone Pe यूजर्स को पेमेंट कैसे भेजें

ऑफलाइन मोड में UPI पेमेंट करने के लिए हमने नीचे कुछ आसान से स्टेप बताये है जिसको फॉलो करके अब आप बिना इंटरनेट के भी किसी को भी पैसे भेज सकते है।

स्टेप 1- यदि आप भी बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के डायलर पैड में जाना होगा और वहाँ पर *99# डायल करें।

Google Pay ऐप पर अब खोल सकते हैं FD, यहाँ जानें पूरा प्रोसेसGoogle Pay ऐप पर अब खोल सकते हैं FD, यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

स्टेप 2- फिर आपको यहां पर अपने बैंक का नाम डालना होगा, जैसे UCO Bank है, तो UCO Bank एंटर कर दें।

स्टेप 3 - इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपको Send Money का एक ऑप्शन भी शो करेगा।

स्टेप 4- आप जब Send Money के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, तो आपको इसके लिए 1 नंबर को प्रेस करना होगा।

स्टेप 5- ऐसा करने के बाद अब आपको जितना पैसा भेजना है, वो अमाउंट को एंटर कर दें।

ऑनलाइन बिजली बिल के अमाउंट को चेक कैसे करेंऑनलाइन बिजली बिल के अमाउंट को चेक कैसे करें

स्टेप 6- पैसे डालने के बाद अब आपको UPI पिन डालने को कहा जाएगा, पिन डालकर आपको Send के बटन पर टैप कर देना होगा।

स्टेप 7- इस प्रकार अब आपके द्वारा एंटर किया गया पैसा सामने वाले व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

हालांकि आपको बता दें कि अभी तक यह सर्विस महज 51 बैंकों और सभी GSM सर्विस प्रोवाइडर द्वारा प्रदान की जाती है। साथ ही इसे हिंदी और अंग्रेजी सहित 12 अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। वास्तव में यह सर्विस आज के जमाने में बहुत काम की सर्विस मानी जा सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Send money from Google Pay, Phone Pe and Paytm without Internet

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X