सर्विस प्रोवाइडर आधार के लिए करें ऑफलाइन वेरिफिकेशन का इस्तेमाल: UIDAI

|

आधार कार्ड को हर जगह अनिवार्य बनाने को लेकर राहत मिल चुकी है। वहीं आधार जारी करने वाले निकाय यूआईडीएआई ने एक और फैलता सुनाया है। बता दें, यूआईडीएआई ने कहा कि सर्विस प्रोवाइडर आधार के लिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सर्विस में ई-आधार और क्यूआर कोड शामिल है। जो यूजर्स को बायोमेट्रिक्स या प्रमाणीकरण तक पहुंचने या 12 अंकों की आधार आईडी को प्रकट किए बिना सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति देता है।

सर्विस प्रोवाइडर आधार के लिए करें ऑफलाइन वेरिफिकेशन का इस्तेमाल: UIDAI

बता दें, आधार के उपयोग को सीमित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूआईडीएआई ने यह बयान दिया है। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि प्राधिकारी की कानूनी समझ के अनुसार, ऑफलाइन विकल्प हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप हैं।

UIDAI बना रहा जागरूकता पैदा करने की योजना UIDAI बना रहा जागरूकता पैदा करने की योजना

यह भी पढ़ें:- अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से आधार नंबर को हटाने का तरीकायह भी पढ़ें:- अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से आधार नंबर को हटाने का तरीका

UIDAI करगी वर्कशॉप का आयोजनUIDAI करगी वर्कशॉप का आयोजन

सुप्रीम कोर्ट ने आधार की वैधता को रखा था बरकरार सुप्रीम कोर्ट ने आधार की वैधता को रखा था बरकरार

 
Best Mobiles in India

English summary
UIDAI said that service providers can use offline verification mode for the basis. These services include e-base and QR code. Which allows users to take advantage of services without access to biometrics or authentication or disclosing the 12 digit ID.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X