चाइना में इस तरह उड़ाया जाता है एप्‍पल का मजाक

|

जब भी मार्केट में कोई पॉपुलर प्रोडेक्‍ट आता है कुछ दिनों बाद उसका क्‍लोन भी मार्केट में मिलने लगता है। लेकिन चाइना मार्केट का नजारा कुछ दूसरा है अगर एप्‍पल की बात करें तो चाइना में एप्‍पल के प्रोडेक्‍ट्स पर बैन लगा हुआ है। लेकिन वहां की घरेलू कंपनियों ने हूबहू एप्‍पल आईफोन, माउस, आईमैक के जैसे अपने प्रोडेक्‍ट मार्केट में लांच किए हैं। आईए नजर डालते है ऐसे ही कुछ प्रोडेक्‍ट्स पर,

एम 8 कूल मैजिक माउस
एम 8 मैजिक माउस और एप्‍पल के मैकबुक माउस को आप एक साथ रख देंगे शायद ही कोई इन्‍हें देखकर बता पाए कौन सा माउस एप्‍पल का है। एम8 माउस में ड्युल सिम सपोर्ट के साथ फ्रंट रियर कैमरा और ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी दी गई है। चाइना में ये माउस काफी पसंद किया जाता है।

M8 Cool

M8 Cool

एम 8 मैजिक माउस और एप्‍पल के मैकबुक माउस को आप एक साथ रख देंगे शायद ही कोई इन्‍हें देखकर बता पाए कौन सा माउस एप्‍पल का है। एम8 माउस में ड्युल सिम सपोर्ट के साथ फ्रंट रियर कैमरा और ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी दी गई है। चाइना में ये माउस काफी पसंद किया जाता है।

Lavi S21i

Lavi S21i

लवी को चाइना में आईमैक की कॉपी कह सकते हैं। लवी में 3.3 गीगाहर्ट इंटल आई3 ड्युल कोर सीपीयू और 2.9 गीगार्हट इंटल आई5 क्‍वॉउ कोर सीपीयू दिया गया है साथ में 500 जीबी हार्ड डिस्‍क इनबिल्‍ड है। चाइना में एप्‍पल प्रोडेक्‍ट बैन होने के कारण लवी जैसे क्‍लोन डिवाइसेस एप्‍पल क्‍लोन काफी पसंद किए जाते हैं।

Xiaomi Box
 

Xiaomi Box

जियोमी बॉक्‍स को एप्‍पल टीवी का क्‍लोन कहा जाता है हालाकि क्‍लोन होने के बाद भी ये एप्‍पल टीवी से ज्‍यादा पॉवरफुल है। एंड्रायड बेस प्‍लेटफार्म पर रन करने वाले जियोमी बॉक्‍स में कार्टेक्‍स ए9 800 मेगाहर्ट कार्टेक्‍स प्रोसेसर, 1जीबी रैम, एचडीएमआई पोर्ट, वाईफाई और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है।

Goopad Mini

Goopad Mini

गुडपैड मिनी यानी आईपैड मिनी का क्‍लोन, लेकिन फीचरों के मामले में ये आईपैड मिनी से कहीं भी मेल नहीं खाता, एंड्रायड जैली बीन 4.1 ओएस के साथ गुडपैड मिनी केवल शेप और साइज में ही आईपैड मिनी की तरह लगता है।

 Goophone i5

Goophone i5

गुडपैड मिनी की तरह गुडफोन आई5 भी आईफोन 5 का क्‍लोन है। 3.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ गुडफोन में 5.0 मेगापिक्‍सल कैमरा और 1.3 मेगापिक्‍सल फेसटाइम कैमरा फीचर दिया गया है। चाइना में गुडफोन को काफी पसंद किया जाता है।

लवी एस2 1आई
लवी को चाइना में आईमैक की कॉपी कह सकते हैं। लवी में 3.3 गीगाहर्ट इंटल आई3 ड्युल कोर सीपीयू और 2.9 गीगार्हट इंटल आई5 क्‍वॉउ कोर सीपीयू दिया गया है साथ में 500 जीबी हार्ड डिस्‍क इनबिल्‍ड है। चाइना में एप्‍पल प्रोडेक्‍ट बैन होने के कारण लवी जैसे क्‍लोन डिवाइसेस एप्‍पल क्‍लोन काफी पसंद किए जाते हैं।

जियोमी बॉक्‍स एप्‍पल टीवी
जियोमी बॉक्‍स को एप्‍पल टीवी का क्‍लोन कहा जाता है हालाकि क्‍लोन होने के बाद भी ये एप्‍पल टीवी से ज्‍यादा पॉवरफुल है। एंड्रायड बेस प्‍लेटफार्म पर रन करने वाले जियोमी बॉक्‍स में कार्टेक्‍स ए9 800 मेगाहर्ट कार्टेक्‍स प्रोसेसर, 1जीबी रैम, एचडीएमआई पोर्ट, वाईफाई और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया गया है।

गुडपैड मिनी
गुडपैड मिनी यानी आईपैड मिनी का क्‍लोन, लेकिन फीचरों के मामले में ये आईपैड मिनी से कहीं भी मेल नहीं खाता, एंड्रायड जैली बीन 4.1 ओएस के साथ गुडपैड मिनी केवल शेप और साइज में ही आईपैड मिनी की तरह लगता है।

गुडफोन आई5
गुडपैड मिनी की तरह गुडफोन आई5 भी आईफोन 5 का क्‍लोन है। 3.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ गुडफोन में 5.0 मेगापिक्‍सल कैमरा और 1.3 मेगापिक्‍सल फेसटाइम कैमरा फीचर दिया गया है। चाइना में गुडफोन को काफी पसंद किया जाता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X