6GB रैम के साथ Sharp Aquos S3 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

|

जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Sharp ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Sharp Aquos S3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफो को मिड बजट प्राइस कैटेगिरी में पेश किया है। ताइवान मार्केट में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत NT$ (ताइवान डॉलर) 13,9990 यानी करीब 31,570 रुपए है। ताईवान में इस फोन की बिक्री 11 जून से शुरू होगी।

6GB रैम के साथ Sharp Aquos S3 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

शार्प ने इस स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक के साथ पेश किया है। इस फोन को ग्लास डिजाइन और आईफोन X नॉच के साथ पेश किया गया है। ये फोन बिना साइड बैजल के डिसप्ले के साथ आता है। फोन के बॉटम में थिक बैजल दिया है। फोन के बैक में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। ये फोन 91% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया है।

शार्प के इस फोन में 6 इंच का आईपीएस एफएचडी प्लस एससीडी पैनल के साथ पेश किया है। फोन का डिसप्ले 2280×1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिसप्ले के टॉप में iPhone X की तरह नॉच दिया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 3200mAh की बैटरी दी है, जो क्विक चार्जिंग 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

परफॉर्मेंस के लिए शार्प ने इस हाई बजट स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी सर्वाधिक स्पीड 2.2GHz है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए शार्प एक्वा S3 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा दिया है, जो 12MP+13MP के वाइड और टेली लेंस के साथ आता है। ये डुअल लेंस 1.4um पिक्सल साइज और f/1.75 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी लेंस 13MP टेली कैमरा है। फो का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो AI सपोर्ट और पोर्टरेट मोड के साथ आता है।

शार्प एक्वा S3 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाईफाई 802.11ac, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm हैडफोन जैक और फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। फिलहाल ये फोन ताइवान में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने भारत में इस फोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Japanese electronics company Sharp has today announced the launch of a new variant of the Aquos S3 smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X